{"_id":"693c6e19af350a24350013c3","slug":"even-after-marriage-she-is-receiving-death-threats-case-registered-bijnor-news-c-27-1-bij1010-167262-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: शादी के बाद भी मिल रही जान से मारने की धमकी, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: शादी के बाद भी मिल रही जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sat, 13 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। नूरपुर के गांव ढेला अहीर के भोलू को शादी करना भारी पड़ रहा है। दरअसल बरात ले जाने से पहले धमकी भरा पत्र मिला। बरात में बाकायदा तीन पुलिसकर्मियों की डयूटी भी लगी। मगर बरात लौटने के बाद फिर से धमकी भरे पर्चे डाले गए हैं। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश चालू कर दी है।
ढेला अहीर के नरेश का बेटा भोलू देहरादून के एक सैलून में काम करता है। रिश्तेदारों ने रुड़की की एक लड़की से उसकी शादी तय करा दी। आठ दिसंबर की शाम गांव में भोलू के घर के बाहर धमकी पत्र पड़े मिले। जिसमें कहा गया भोलू तू बरात लेकर आया तो ....गोली भर देंगे। बरातियों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
पत्र मिलते ही परिवार में डर का माहौल बन गया। मामला नूरपुर थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दूल्हे के पिता नरेश की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली। बुधवार की शाम भोलू की बरात रुड़की के लिए रवाना हुई। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से तीन पुलिसकर्मियों को भी भेजा गया था। बृहस्पतिवार की सुबह बरात दुल्हन लेकर लौट आई, इसके बाद बृहस्पतिवार की देर शाम आरोपियों ने फिर से धमकी भरे पत्र फेंक दिए। हालांकि आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि दो युवक बाइक से आए, जिन्होंने धमकी भरे पत्र डाले। जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद से खुशियों भरे माहौल में भी डर पैदा हो गया है। सीओ चांदपुर ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
ढेला अहीर के नरेश का बेटा भोलू देहरादून के एक सैलून में काम करता है। रिश्तेदारों ने रुड़की की एक लड़की से उसकी शादी तय करा दी। आठ दिसंबर की शाम गांव में भोलू के घर के बाहर धमकी पत्र पड़े मिले। जिसमें कहा गया भोलू तू बरात लेकर आया तो ....गोली भर देंगे। बरातियों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्र मिलते ही परिवार में डर का माहौल बन गया। मामला नूरपुर थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दूल्हे के पिता नरेश की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली। बुधवार की शाम भोलू की बरात रुड़की के लिए रवाना हुई। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से तीन पुलिसकर्मियों को भी भेजा गया था। बृहस्पतिवार की सुबह बरात दुल्हन लेकर लौट आई, इसके बाद बृहस्पतिवार की देर शाम आरोपियों ने फिर से धमकी भरे पत्र फेंक दिए। हालांकि आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि दो युवक बाइक से आए, जिन्होंने धमकी भरे पत्र डाले। जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद से खुशियों भरे माहौल में भी डर पैदा हो गया है। सीओ चांदपुर ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
