{"_id":"6941a8e74a037bed2503adf4","slug":"fog-is-spreading-10-accident-prone-locations-have-been-identified-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-167584-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: छा रहा कोहरा, दुर्घटना संभावित 10 जगह चिह्नित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: छा रहा कोहरा, दुर्घटना संभावित 10 जगह चिह्नित
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
मंडावली में कोहरा होने पर फोरलेन से गुजरते वाहन। संवाद
- फोटो : महिलाओं को जागरूक करती महिला आरक्षी।
विज्ञापन
बिजनौर/धामपुर। सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है, सर्द मौसम रात से सुबह तक अपने साथ कोहरा भी लेकर आ रही है। ऐसे में संभलकर वाहन नहीं चलाया तो हादसा भी हो सकता है। कोहरे के साथ साथ जिले में करीब दस ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं, जहां पर हादसों का खतरा सबसे ज्यादा है।
मंगलवार की सुबह सवेरे से ही घना कोहरा छाने की वजह से दृश्यता कमी रही। कोहरा छाया तो सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। चालकों दिन में भी वाहनों की लाईटों को जलाकर चलना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी। छोटे- छोटे बच्चें कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने को मजबूर रहे। उधर शेरकोट क्षेत्र में भी दिन भर घना कोहरा छाया रहा। नेशनल हाईवे पर धीमी गति से वाहन रवाना हुए।
n घने कोहरे से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी : कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई। नगर क्षेत्र के आसपास दुर्घटना प्रभावित प्वाईंटों पर वाहन चालक बेहद सतर्कता के साथ गुजरे। धामपुर में दुर्गा विहार बाईपास, हाइवे स्थित सुहागपुर मोड़, नहटौर मार्ग स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय पुलिस चौक और स्योहारा मार्ग स्थित मिल तिराहा दुर्घटना संभावित प्वाईंट है। मंगलवार को घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बहुत कम रही। दुर्घटना संभावित इन सभी स्थानों पर वाहन चालकों ने बेहद सतर्कता बरती।
n हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर यहां होते हैं हादसे : हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर पांच ब्लैक स्पॉट है। इनमें भूतपूरी तिराहा, अकबराबाद, गांव सिकंदरपुर का मोड़, धामपुर में दुर्गा विहार कॉलोनी कट और गांव गुनियापुर में अक्सर हादसे होते हैं। इन पांचों जगह पर पांच-पांच सौ की दूरी में हादसों का खतरा बना रहता है।
n बिजनौर मुरादाबाद हाईवे पर भी ये जगह हैं खतरनाक : बिजनौर मुरादाबाद स्टेट हाईवे की बात करें तो इस हाइवे पर चार ब्लैक स्पॉट है। जिसमें चांदपुर थाना क्षेत्र का गांव हरपुरा मोड, नूरपुर थाना क्षेत्र का गांव असगरीपुर और हल्दौर थाना क्षेत्र के पैजानिया चौराहा और खासपुर में हादसा होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। इन जगहों पर पहले भी हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा कोतवाली नेटवर्क मार्ग पर गांव फूलसंदा में भी अक्सर हादसे होते हैं।
Trending Videos
मंगलवार की सुबह सवेरे से ही घना कोहरा छाने की वजह से दृश्यता कमी रही। कोहरा छाया तो सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। चालकों दिन में भी वाहनों की लाईटों को जलाकर चलना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी। छोटे- छोटे बच्चें कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने को मजबूर रहे। उधर शेरकोट क्षेत्र में भी दिन भर घना कोहरा छाया रहा। नेशनल हाईवे पर धीमी गति से वाहन रवाना हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
n घने कोहरे से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी : कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई। नगर क्षेत्र के आसपास दुर्घटना प्रभावित प्वाईंटों पर वाहन चालक बेहद सतर्कता के साथ गुजरे। धामपुर में दुर्गा विहार बाईपास, हाइवे स्थित सुहागपुर मोड़, नहटौर मार्ग स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय पुलिस चौक और स्योहारा मार्ग स्थित मिल तिराहा दुर्घटना संभावित प्वाईंट है। मंगलवार को घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बहुत कम रही। दुर्घटना संभावित इन सभी स्थानों पर वाहन चालकों ने बेहद सतर्कता बरती।
n हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर यहां होते हैं हादसे : हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर पांच ब्लैक स्पॉट है। इनमें भूतपूरी तिराहा, अकबराबाद, गांव सिकंदरपुर का मोड़, धामपुर में दुर्गा विहार कॉलोनी कट और गांव गुनियापुर में अक्सर हादसे होते हैं। इन पांचों जगह पर पांच-पांच सौ की दूरी में हादसों का खतरा बना रहता है।
n बिजनौर मुरादाबाद हाईवे पर भी ये जगह हैं खतरनाक : बिजनौर मुरादाबाद स्टेट हाईवे की बात करें तो इस हाइवे पर चार ब्लैक स्पॉट है। जिसमें चांदपुर थाना क्षेत्र का गांव हरपुरा मोड, नूरपुर थाना क्षेत्र का गांव असगरीपुर और हल्दौर थाना क्षेत्र के पैजानिया चौराहा और खासपुर में हादसा होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। इन जगहों पर पहले भी हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा कोतवाली नेटवर्क मार्ग पर गांव फूलसंदा में भी अक्सर हादसे होते हैं।

मंडावली में कोहरा होने पर फोरलेन से गुजरते वाहन। संवाद- फोटो : महिलाओं को जागरूक करती महिला आरक्षी।
