{"_id":"697d044ed2d1a7a3c400c9a7","slug":"health-department-busy-in-preparations-for-kanwar-yatra-bijnor-news-c-27-1-bij1027-171208-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। कांवड़ मार्ग पर अस्थाई मेडिकल हेल्प पोस्ट भी बनाई है, जिन पर राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगेगी। वहीं, कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्र पर भी दवाई सहित अन्य संसाधन पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।
महाशिवरात्रि पर्व 15 फरवरी को मनाया जाएगा। इससे पहले सीएमओ डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएमओ डॉ. केके राहुल को नोडल नामित किया है। साथ ही सहायक नोडल अधिकारी भी बनाए गए। नांगल व मोटा महादेव साहनपुर में अस्थाई मेडिकल हेल्प पोस्ट रहेंगी। इन पर शिफ्ट के हिसाब से चिकित्सक, फार्मासिस्ट व वार्ड बॉय की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय के संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य विभाग का कंट्रोल रूम रहेगा।
मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक टीम जरूरी दवाई, उपकरणों के साथ तैयार रहेगी। ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नंबर की सूचना सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। वहीं, प्रत्येक कांवड़ मार्ग पर दो कैमिस्टों की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। इसके लिए औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
महाशिवरात्रि पर्व 15 फरवरी को मनाया जाएगा। इससे पहले सीएमओ डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएमओ डॉ. केके राहुल को नोडल नामित किया है। साथ ही सहायक नोडल अधिकारी भी बनाए गए। नांगल व मोटा महादेव साहनपुर में अस्थाई मेडिकल हेल्प पोस्ट रहेंगी। इन पर शिफ्ट के हिसाब से चिकित्सक, फार्मासिस्ट व वार्ड बॉय की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय के संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य विभाग का कंट्रोल रूम रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक टीम जरूरी दवाई, उपकरणों के साथ तैयार रहेगी। ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नंबर की सूचना सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। वहीं, प्रत्येक कांवड़ मार्ग पर दो कैमिस्टों की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। इसके लिए औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।
