{"_id":"697bb4d2ff981e5d96013879","slug":"high-level-committee-of-forest-officers-reached-bijnor-investigation-started-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-171136-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: बिजनौर में एनएचएआई-वन विभाग विवाद पर बड़ी जांच, एसडीओ निलंबन के बाद हाईलेवल कमेटी मौके पर पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: बिजनौर में एनएचएआई-वन विभाग विवाद पर बड़ी जांच, एसडीओ निलंबन के बाद हाईलेवल कमेटी मौके पर पहुंची
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:58 AM IST
विज्ञापन
सार
बिजनौर में एनएचएआई और वन विभाग के बीच हुए विवाद में एसडीओ ज्ञान सिंह के निलंबन के बाद तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच कमेटी ने मौके का निरीक्षण कर बयान दर्ज किए।
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर में एनएचएआई और वन विभाग के बीच हुए विवाद में एसडीओ ज्ञान सिंह के निलंबन के अगले ही दिन वन विभाग की उच्चस्तरीय जांच कमेटी जिले में पहुंच गई। कमेटी ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां से मिट्टी उठाने और पेड़ काटने को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
Trending Videos
सड़क किनारे मिट्टी उठाने से भड़का विवाद
यह मामला 20 जनवरी का है, जब बैराज रोड पर सड़क किनारे से मिट्टी उठाने और पेड़ों की कटाई को लेकर एनएचएआई और वन विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए थे। विवाद इतना बढ़ा कि कार्यदायी संस्था का एक इंजीनियर जेल तक पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: West UP Weather: मेरठ में धूप से मिली राहत, शीतलहर बरकरार; सहारनपुर कोहरे की चपेट में, फिर बदलेगा मौसम
एसडीओ की रिपोर्ट भी जांच के घेरे में
विवाद के बाद कोतवाली शहर थाने में वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शासन ने डीएम की संस्तुति पर उन्हें निलंबित भी कर दिया।
इसके बाद वन संरक्षक स्तर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई, जिसमें संभल डीएफओ, रामपुर डीएफओ और बरेली एसडीओ शामिल हैं।
मौके पर बयान दर्ज, हर पहलू खंगाला
बृहस्पतिवार को जांच कमेटी ने सबसे पहले विवादित स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों, कर्मचारियों और वन विभाग के कर्मियों के बयान दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की गहन जांच शुरू कर दी गई।
