{"_id":"6925fddf1bb5ecea7e06e4a4","slug":"in-an-attempt-to-earn-30000-rupees-he-lost-16000-rupees-bijnor-news-c-27-1-bij1007-165944-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: तीस हजार रुपये कमाने के चक्कर में गंवा दिए 16 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: तीस हजार रुपये कमाने के चक्कर में गंवा दिए 16 हजार
विज्ञापन
विज्ञापन
बरुकी। पेंसिल पैकिंग का काम कर हर महीने तीस हजार रुपये कमाने का लालच देकर एक किशोरी से साइबर ठगों ने 16 हजार रुपये ठग लिए। किशाेरी बिना सोचे-समझे घर में रखे रुपये साइबर ठग के खाते में जमा करा आई।
थाना कोतवाली देहात के ग्राम शादीपुर निवासी आदेश शर्मा के फोन पर एक कॉल आई, उसका मोबाइल घर पर ही रखा था। पुत्री दिवांशी ने कॉल रिसीव की। कॉल करने वाले ने बताया कि वह पेंसिल पैकिंग करके घर बैठे 30 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकती है। किशोरी ने फोन कॉल वाले व्यक्ति की बात पर विश्वास कर लिया। कॉल करने वाले ने किशोरी को बताया कि उसे खाते में 650 रुपये भेजने हैं। इसमें से 50 रुपये कार्ड के शुल्क के रूप में रखकर शेष 600 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। किशोरी ने 650 रुपये ठग के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद किशोरी को बताया कि माल उसके पास भेजा जा रहा है उसके लिए 4550 रुपये और खाते में जमा करा दे। इसके बाद किशोरी ने घर में रखे रुपयों लेकर बिना परिजनों को बताए गांव के जन सेवा केंद्र से ठग के खाते में जमा करा दिए। इस तरह तीन बार में किशोरी से 16 हजार रुपये ठग के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद ठग से फिर से साढ़े आठ हजार रुपये की मांग की गई। इस पर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की है। उधर, कोतवाली देहात थाना पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -
-बड़ी आमदनी के लालच में फंस रहे लोग
साइबर ठग लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बड़ी आमदनी का लालच देकर ठगी कर लेते हैं। पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद ऐसे लोगों के जाल में लोग फंस रहे हैं। ग्राम शादीपुर में ही कई लोग पेंसिल पैकिंग के काम से होने वाली आमदनी के झांसे में फंसकर हजारों रुपये गंवा चुके हैं। ठगी के बावजूद लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते जिससे ठगों के हौंसले और बढ़ जाते हैं।
Trending Videos
थाना कोतवाली देहात के ग्राम शादीपुर निवासी आदेश शर्मा के फोन पर एक कॉल आई, उसका मोबाइल घर पर ही रखा था। पुत्री दिवांशी ने कॉल रिसीव की। कॉल करने वाले ने बताया कि वह पेंसिल पैकिंग करके घर बैठे 30 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकती है। किशोरी ने फोन कॉल वाले व्यक्ति की बात पर विश्वास कर लिया। कॉल करने वाले ने किशोरी को बताया कि उसे खाते में 650 रुपये भेजने हैं। इसमें से 50 रुपये कार्ड के शुल्क के रूप में रखकर शेष 600 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। किशोरी ने 650 रुपये ठग के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद किशोरी को बताया कि माल उसके पास भेजा जा रहा है उसके लिए 4550 रुपये और खाते में जमा करा दे। इसके बाद किशोरी ने घर में रखे रुपयों लेकर बिना परिजनों को बताए गांव के जन सेवा केंद्र से ठग के खाते में जमा करा दिए। इस तरह तीन बार में किशोरी से 16 हजार रुपये ठग के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद ठग से फिर से साढ़े आठ हजार रुपये की मांग की गई। इस पर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की है। उधर, कोतवाली देहात थाना पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -
विज्ञापन
विज्ञापन
-बड़ी आमदनी के लालच में फंस रहे लोग
साइबर ठग लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बड़ी आमदनी का लालच देकर ठगी कर लेते हैं। पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद ऐसे लोगों के जाल में लोग फंस रहे हैं। ग्राम शादीपुर में ही कई लोग पेंसिल पैकिंग के काम से होने वाली आमदनी के झांसे में फंसकर हजारों रुपये गंवा चुके हैं। ठगी के बावजूद लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते जिससे ठगों के हौंसले और बढ़ जाते हैं।