{"_id":"697e4ee6f2fd417b2d0e3567","slug":"scooty-collides-with-roadways-bus-two-girl-students-injured-bijnor-news-c-27-1-bij1029-171249-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: रोडवेज बस से टकराई स्कूटी, दो छात्राएं घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: रोडवेज बस से टकराई स्कूटी, दो छात्राएं घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
स्योहारा। शनिवार सुबह मुरादाबाद रोड पर एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। धामपुर डिपो की रोडवेज बस से टक्कर इतनी भीषण थी कि बस दोनों छात्राओं को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे शीतल (21) पुत्री भूदेव सिंह और नेहा (19) पुत्री कुशलवीर, निवासी राणा नगला, स्कूटी से लक्ष्य कॉलेज परीक्षा देने जा रही थीं। जैसे ही वे सारंग स्कूल के पास, ग्राम श्यामाबाद, मुरादाबाद रोड पर पहुंचीं, तभी मुरादाबाद की ओर जा रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी के अचानक मुड़ने के दौरान यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों छात्राएं सड़क पर गिर पड़ीं और बस उन्हें घसीटते हुए करीब बीस मीटर तक ले गई। अंत में एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में स्कूटी और रोडवेज बस दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया। छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने स्कूटी और रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ अभय कुमार पाण्डेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे शीतल (21) पुत्री भूदेव सिंह और नेहा (19) पुत्री कुशलवीर, निवासी राणा नगला, स्कूटी से लक्ष्य कॉलेज परीक्षा देने जा रही थीं। जैसे ही वे सारंग स्कूल के पास, ग्राम श्यामाबाद, मुरादाबाद रोड पर पहुंचीं, तभी मुरादाबाद की ओर जा रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी के अचानक मुड़ने के दौरान यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों छात्राएं सड़क पर गिर पड़ीं और बस उन्हें घसीटते हुए करीब बीस मीटर तक ले गई। अंत में एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में स्कूटी और रोडवेज बस दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया। छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने स्कूटी और रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ अभय कुमार पाण्डेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
