{"_id":"693c624f9168f08ef5078a54","slug":"sir-more-than-four-lakh-voters-will-be-excluded-from-the-list-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-167298-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: एसआईआर... चार लाख से अधिक मतदाता सूची से होंगे बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: एसआईआर... चार लाख से अधिक मतदाता सूची से होंगे बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। जिले में अब तक चार लाख से अधिक मतदाताओं के सूची से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल अभी तक तमाम जादू जहां के बाद भी 15 फीसदी फॉर्म वापस नहीं लौटे हैं। अनुमान है कि इन लोगों को मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा। इनमे सबसे ज्यादा दूसरी जगहों पर शिफ्ट होने वाले करीब 1.93 लाख मतदाता हैं।
जिले में एसआईआर सर्वे का करीब 97.5 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। ऐसे में सूची से हटाए जाने वाले मतदाताओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक हुए सर्वे के अनुसार 27 हजार मतदाताओं के दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम सामने आए। अब इनके एक जगह से नाम काटे जाएंगे। इसके अलावा 68 हजार ऐसे मतदाता भी चिन्हित किए गए हैं, जिनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है, लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम चल रहा है। सर्वे टीम को 1.940लाख मतदाता ऐसे मिले हैं, जो दूसरी जगह चले गए हैं। उनके नाम भी अब सूची से हटाए जाएंगे। 65 हजार मतदाता ऐसे, जो बीएलओ को मिले ही नहीं। उनकी तलाश अभी भी जारी है।
जिले में 2750319 मतदाता हैं। सर्वे के अंतिम चरण से सूची से हटाए जाने वालों की संख्या कुल 15 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
Trending Videos
जिले में एसआईआर सर्वे का करीब 97.5 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। ऐसे में सूची से हटाए जाने वाले मतदाताओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक हुए सर्वे के अनुसार 27 हजार मतदाताओं के दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम सामने आए। अब इनके एक जगह से नाम काटे जाएंगे। इसके अलावा 68 हजार ऐसे मतदाता भी चिन्हित किए गए हैं, जिनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है, लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम चल रहा है। सर्वे टीम को 1.940लाख मतदाता ऐसे मिले हैं, जो दूसरी जगह चले गए हैं। उनके नाम भी अब सूची से हटाए जाएंगे। 65 हजार मतदाता ऐसे, जो बीएलओ को मिले ही नहीं। उनकी तलाश अभी भी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में 2750319 मतदाता हैं। सर्वे के अंतिम चरण से सूची से हटाए जाने वालों की संख्या कुल 15 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
