{"_id":"696009f4313960bab4015ecf","slug":"sugarcane-arrivals-increased-due-to-higher-prices-at-mills-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-169478-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: कोल्हुओं पर अधिक मूल्य मिलने से गन्ने की आमद बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: कोल्हुओं पर अधिक मूल्य मिलने से गन्ने की आमद बढ़ी
विज्ञापन
नांगलसोती क्षेत्र में कोल्हू परिसर में डाला गया गन्ना। संवाद
विज्ञापन
नांगल क्षेत्र के कोल्हुओं पर 430 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा गन्ना
- कोल्हुओं पर गन्ना बेचने में दिलचस्पी दिखा रहे किसान
संवाद न्यूज एजेंसी
नांगलसोती। कोल्हू-क्रेशर पर चीनी मिलों से अधिक दाम पर गन्ना खरीदे जाने से गन्ने की आमद बढ़ गई है। गन्ने का नगद मूल्य मिलने से किसान कोल्हुओं पर गन्ना बेचने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। क्षेत्रीय किसान चीनी मिल से किसानों को बोनस दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा चालू पेराई सत्र में चीनी मिलों पर 400 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित किया गया है। नांगल क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से कोल्हू व क्रशर पर 420 से 430 रुपये प्रति क्विंटल तक गन्ना खरीदा जा रहा है। नांगलसोती क्षेत्र में ही करीब तीन दर्जन से अधिक कोल्हुओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन करीब 5000 क्विंटल गन्ने की खरीद कर 600 से 700 क्विंटल गुड़ तैयार किया जा रहा है। दाम बढ़ने व नगद भुगतान होने से कोल्हुओं पर गन्ने की आमद भी बढ़ रही है।
किसानों कार्मेंद्र सिंह, राजू, मोहित, नीरज सहरावत आदि का कहना है कि इस वर्ष खेतों में गन्ने की पैदावार कम निकल रही है। चीनी मिलों द्वारा किसानों को बोनस दिया जाना चाहिए। भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर सिंह का कहना है कि इस वर्ष गन्ने की पैदावार घटने से किसानों को नुकसान हो रहा है, जबकि कोल्हू स्वामी चीनी मिलों से अधिक दाम पर गन्ना खरीद रहे हैं। उन्होंने चीनी मिलों से किसानों को बोनस देने की मांग की है।
Trending Videos
- कोल्हुओं पर गन्ना बेचने में दिलचस्पी दिखा रहे किसान
संवाद न्यूज एजेंसी
नांगलसोती। कोल्हू-क्रेशर पर चीनी मिलों से अधिक दाम पर गन्ना खरीदे जाने से गन्ने की आमद बढ़ गई है। गन्ने का नगद मूल्य मिलने से किसान कोल्हुओं पर गन्ना बेचने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। क्षेत्रीय किसान चीनी मिल से किसानों को बोनस दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा चालू पेराई सत्र में चीनी मिलों पर 400 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित किया गया है। नांगल क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से कोल्हू व क्रशर पर 420 से 430 रुपये प्रति क्विंटल तक गन्ना खरीदा जा रहा है। नांगलसोती क्षेत्र में ही करीब तीन दर्जन से अधिक कोल्हुओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन करीब 5000 क्विंटल गन्ने की खरीद कर 600 से 700 क्विंटल गुड़ तैयार किया जा रहा है। दाम बढ़ने व नगद भुगतान होने से कोल्हुओं पर गन्ने की आमद भी बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों कार्मेंद्र सिंह, राजू, मोहित, नीरज सहरावत आदि का कहना है कि इस वर्ष खेतों में गन्ने की पैदावार कम निकल रही है। चीनी मिलों द्वारा किसानों को बोनस दिया जाना चाहिए। भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर सिंह का कहना है कि इस वर्ष गन्ने की पैदावार घटने से किसानों को नुकसान हो रहा है, जबकि कोल्हू स्वामी चीनी मिलों से अधिक दाम पर गन्ना खरीद रहे हैं। उन्होंने चीनी मिलों से किसानों को बोनस देने की मांग की है।