सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   The mercury dropped, the sun was ineffective, and people shivered in the cold.

Bijnor News: पारा गिरा, बेअसर रही धूप, सर्दी में ठिठुरे लोग

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
The mercury dropped, the sun was ineffective, and people shivered in the cold.
बिजनौर में सोमवार की सुबह छाए कोहरे से निकलते वाहन। संवाद
विज्ञापन
- रविवार को पूरे दिन नहीं निकली धूप, सोमवर को भी बेअसर साबित रही
Trending Videos

- तापमान में गिरावट होने से लोगों के हाथ-पैर की उंगली रही सुन्न
- न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। जिले के तापमान में दिनों दिन गिरावट दर्ज हो रही है। पारा गिरने से सोमवार को धूप भी बेअसर रही। सर्दी में लोग ठिठुर गए। दिन में भी लोग अलाव, हीटर के पास बैठे हुए नजर आए।

सोमवार सुबह से सर्दी कम नहीं हुई। सुबह कोहरा बारिश की बूंदों की तरह बरसा। कोहरे में वाहनों की रफ्तार भी थम गई। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकले। इसके बाद भी सर्दी कम नहीं हुई। पूरे दिन लोगों की कंपकंपी छूटती रही। तापमान में रोजाना कमी दर्ज की जा रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, रविवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे अंदाजा लगा सकते हैं सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज हुई है। नगीना स्थित कृषि वेधशाला के प्रेषक सतीश कुमार का कहना है कि अभी तापमान में और गिरावट होगी। इससे अधिक सर्दी सताएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

-- आंगनबाड़ी केंद्रों का 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित
जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल कुमार चौबे ने बताया कि अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के चलते डीएम के अनुमोदन पर शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले तीन से छह वर्ष तक के बच्चे आते हैं। इसलिए, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को 15 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने केंद्रों पर उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगी।
-- जिले में चल रहा है 93 एक्यूआई
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण अधिक होने से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, दूसरी ओर बिजनौर में इस समय एक्यूआई 93 चल रहा है। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि बिजनौर में हवा की गुणवत्ता आसपास के जिलों से बेहतर है। हालांकि, सर्दी में एक्यूआई बढ़ा है। सामान्य दिनों में एक्यूआई 90 से नीचे रहता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि जिले में एक्यूआई अभी संतोषजनक स्थिति में है।
- कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित
शेरकोट/धामपुर। कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सोमवार को दिनभर आसमान में घने कोहरे की चादर छाई रही। घने कोहरे में दृश्यता बेहद कम रही। चालक दिन में भी लाइटें जलाकर वाहनों चलाने को मजबूर रहे। कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए। बाद में कोहरे से ढक लिया। पालिका अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, नगीना चौराहा, भगत सिंह चौक आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है। सर्दी को देखते हुए स्थान चिह्नित कर और स्थानों पर अलाव जाने का प्रयास होगा। उधर, चीनी मिल की ओर से गन्ना यार्ड सहित कई स्थानों पर लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं।

बिजनौर में सोमवार की सुबह छाए कोहरे से निकलते वाहन। संवाद

बिजनौर में सोमवार की सुबह छाए कोहरे से निकलते वाहन। संवाद

बिजनौर में सोमवार की सुबह छाए कोहरे से निकलते वाहन। संवाद

बिजनौर में सोमवार की सुबह छाए कोहरे से निकलते वाहन। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed