{"_id":"693c6dd8bf09efada2018856","slug":"the-niece-was-beaten-when-her-sister-in-law-interrupted-her-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-167257-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: पिता को चाकू दिखाकर मांग रहा था पैसा, भाभी के टोकने पर भतीजी को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: पिता को चाकू दिखाकर मांग रहा था पैसा, भाभी के टोकने पर भतीजी को मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sat, 13 Dec 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
मंडावली क्षेत्र के गांव राजपुर नवादा की भतीजी मानवी की हत्या करने वाला आरोपी चाचा हिमांशु।
विज्ञापन
मंडावली/नजीबाबाद। राजपुर नवादा में भतीजी मानवी की गला रेतकर हत्या करने और भतीजे मयंक को छत से फेंकने वाले आरोपी हिमांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज रिपोर्ट और पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हिमांशु अपने पिता जयसिंह को चाकू दिखाकर रुपये मांग रहा था। भाभी ने टोका तो उसने वारदात को अंजाम दे डाला
शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे मानवी के शव को देखकर हर किसी आंखें नम हो गई। दादा जय सिंह ने पोती मानवी का अंतिम संस्कार किया। मृतका के पिता अरुण कुमार ने बताया उसका छोटा भाई हिमांशु उर्फ कहर सिंह चाकू लेकर बृहस्पतिवार की शाम पिता जय सिंह से खर्च के लिए रुपये मांग रहा था। पैसा नहीं देने पर हिमांशु की पिता से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान अरुण की पत्नी ने देवर हिमांशु को टोका तो हिमांशु ने पहली मंजिल से भाभी को धक्का देने का प्रयास किया। वह उसके चंगुल से बच निकली। इसके बाद आरोपी ने चार साल के भतीजे मयंक को छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद भतीजी मानवी का गला रेतकर हत्या कर दी। बताया कि हिमांशु ने अपने गले पर भी चाकू से वार किया। पुलिस ने आरोपी को घायल हालत में गिरफ्तार किया है।
सदमे में है पूरा परिवार, बालक का चल रहा इलाज
छत से फेंके जाने के कारण बालक मयंक की हालत गंभीर बनी हुई है। जौलीग्रांट रेफर कर दिया। पिता अरुण घायल मयंक का जौलीग्रांट में उपचार करा रहा है।
हिमांशु पहले भी घर में कर चुका है तोड़फोड़
हिमांशु ने एक महीने पहले भी विवाद होने पर घर में तोड़फोड़ की थी। पिता जय सिंह पीडब्लूडी में कार्यरत है। अपने पिता पर दबाव बनाकर वह नशे के लिए आए दिन पैसे मांगता था। नशे की हालत में ही उसने वारदात को अंजाम दिया।
Trending Videos
शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे मानवी के शव को देखकर हर किसी आंखें नम हो गई। दादा जय सिंह ने पोती मानवी का अंतिम संस्कार किया। मृतका के पिता अरुण कुमार ने बताया उसका छोटा भाई हिमांशु उर्फ कहर सिंह चाकू लेकर बृहस्पतिवार की शाम पिता जय सिंह से खर्च के लिए रुपये मांग रहा था। पैसा नहीं देने पर हिमांशु की पिता से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान अरुण की पत्नी ने देवर हिमांशु को टोका तो हिमांशु ने पहली मंजिल से भाभी को धक्का देने का प्रयास किया। वह उसके चंगुल से बच निकली। इसके बाद आरोपी ने चार साल के भतीजे मयंक को छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद भतीजी मानवी का गला रेतकर हत्या कर दी। बताया कि हिमांशु ने अपने गले पर भी चाकू से वार किया। पुलिस ने आरोपी को घायल हालत में गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदमे में है पूरा परिवार, बालक का चल रहा इलाज
छत से फेंके जाने के कारण बालक मयंक की हालत गंभीर बनी हुई है। जौलीग्रांट रेफर कर दिया। पिता अरुण घायल मयंक का जौलीग्रांट में उपचार करा रहा है।
हिमांशु पहले भी घर में कर चुका है तोड़फोड़
हिमांशु ने एक महीने पहले भी विवाद होने पर घर में तोड़फोड़ की थी। पिता जय सिंह पीडब्लूडी में कार्यरत है। अपने पिता पर दबाव बनाकर वह नशे के लिए आए दिन पैसे मांगता था। नशे की हालत में ही उसने वारदात को अंजाम दिया।

मंडावली क्षेत्र के गांव राजपुर नवादा की भतीजी मानवी की हत्या करने वाला आरोपी चाचा हिमांशु।

मंडावली क्षेत्र के गांव राजपुर नवादा की भतीजी मानवी की हत्या करने वाला आरोपी चाचा हिमांशु।
