{"_id":"697e504ee4224b4ab704e0fa","slug":"the-sword-of-suspension-hangs-over-the-registration-of-7100-vehicles-in-the-district-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-171282-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: जिले में 7100 वाहनों के पंजीकरण पर लटकी निलंबन की तलवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: जिले में 7100 वाहनों के पंजीकरण पर लटकी निलंबन की तलवार
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। जिले में 7100 वाहनों के पंजीकरण पर निलंबन की तलवार लटक चुकी है। इन वाहनों के स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इन्होंने पांच या इससे अधिक चालान का जुर्माना अदा नहीं किया है। अगर नोटिस के बाद भी जुर्माने की रकम अदा नहीं की तो पंजीकरण का निलंबन होना तय है।
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अक्सर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है। सड़क सुरक्षा माह के तहत भी तमाम जागरुकता अभियान चलते हैं। मगर इसके बाद भी तमाम लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते। नतीजन इनका चालान काट दिया जाता है। इसके बाद भी वाहन चालक लापरवाही कम नहीं होती, मगर अब इन पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस की ओर से एआरटीओ कार्यालय को 7170 वाहनों की सूची सौंपी गई है। इन वाहनों के पंजीकरण निलंबित किए जाने हैं। यातायात प्रभारी रवि नैन ने बताया कि निलंबन की जद में वो वाहन आए हैं, जिन पर पांच या पांच से अधिक चालान की जुर्माना राशि बकाया है।
699 के ड्राइविंग लाइसेंस भी किए गए निलंबित
एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर ने बताया कि साल 2025 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 699 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए थे। ये उन लोगों के लाइसेंस हैं, जिनका एक महीने के भीतर ही तीन या इससे अधिक बार चालान काटा गया है। यानि इन लोगों ने बार बार यातायात के नियमों का उल्लंघन किया।
जारी किए जा चुके हैं एक हजार नोटिस
एआरटीओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों की सूची मिली मिली है, जिन पर पांच से अधिक चालान की धनराशि बकाया है। अब इन वाहनों की फाइल निकालकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अब तक एक हजार वाहन स्वामियों को नोटिस दिए गए हैं। फिर भी चालान जमा नहीं किया तो पंजीकरण निलंबित कर दिया जाएगा।
Trending Videos
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अक्सर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है। सड़क सुरक्षा माह के तहत भी तमाम जागरुकता अभियान चलते हैं। मगर इसके बाद भी तमाम लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते। नतीजन इनका चालान काट दिया जाता है। इसके बाद भी वाहन चालक लापरवाही कम नहीं होती, मगर अब इन पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस की ओर से एआरटीओ कार्यालय को 7170 वाहनों की सूची सौंपी गई है। इन वाहनों के पंजीकरण निलंबित किए जाने हैं। यातायात प्रभारी रवि नैन ने बताया कि निलंबन की जद में वो वाहन आए हैं, जिन पर पांच या पांच से अधिक चालान की जुर्माना राशि बकाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
699 के ड्राइविंग लाइसेंस भी किए गए निलंबित
एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर ने बताया कि साल 2025 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 699 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए थे। ये उन लोगों के लाइसेंस हैं, जिनका एक महीने के भीतर ही तीन या इससे अधिक बार चालान काटा गया है। यानि इन लोगों ने बार बार यातायात के नियमों का उल्लंघन किया।
जारी किए जा चुके हैं एक हजार नोटिस
एआरटीओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों की सूची मिली मिली है, जिन पर पांच से अधिक चालान की धनराशि बकाया है। अब इन वाहनों की फाइल निकालकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अब तक एक हजार वाहन स्वामियों को नोटिस दिए गए हैं। फिर भी चालान जमा नहीं किया तो पंजीकरण निलंबित कर दिया जाएगा।
