{"_id":"697d04a181b2ae25a105ba90","slug":"to-benefit-one-person-the-accountant-had-the-standing-crop-dug-up-bijnor-news-c-27-1-bij1027-171223-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: एक को लाभ देने के लिए लेखपाल ने खोदवा दी खड़ी फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: एक को लाभ देने के लिए लेखपाल ने खोदवा दी खड़ी फसल
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। मंडावर क्षेत्र के गांव टीमला में पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर भी एक व्यक्ति को लाभ देने के लिए गेहूं की खड़ी फसल खोदवाने का आरोप लगाया। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम से भी की है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव टीमला बिजनौर-चंदक मार्ग पर स्थित है। गांव के एक व्यक्ति अपनी चहारदीवारी कराई। इसी किनारे से पिछले कई सालों से नाली के जरिए पानी की निकासी हो रही थी। चाहरदीवारी करते समय उसने पानी बंद कर दिया। पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर कीचड़ फैला हुआ है। ग्रामीण मनोज, दीपक, शेखर, रामू, विनीत, संजय आदि ने कहा कि हल्का लेखपाल ने सड़क के दूसरे तरफ नक्शे में नाली बताते हुए जेसीबी से खोदाई करा दी। लेकिन पूरी नाली नहीं निकलवाकर कुछ दूरी की ही खोदाई कराई। ऐसे में दोनों तरफ की नाली नहीं होने से सड़क पर कीचड़ फैला हुआ है। एक व्यक्ति को लाभ देने के लिए लेखपाल ने खोदाई कराई। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि लेखपाल को जेसीबी से खोदाई करने का अधिकार कैसे मिल गया। ग्रामीणों ने लेखपाल पर मिलीभगत करने खोदाई करने का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे हुई चाहरदीवारी को लेखपाल अवैध बता रहा है। मगर, अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की। नोटिस देने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ दिया। ऐेसे में गांव की पानी निकासी बड़ी समस्या बना हुआ है।
-- --
वर्जन::
नाली निकलवाने का काम ब्लॉक का होता है। पानी निकासी नहीं होने और अवैध निर्माण की जांच कराई जाएगी।
....रितु रानी, एसडीएम सदर, बिजनौर
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि गांव टीमला बिजनौर-चंदक मार्ग पर स्थित है। गांव के एक व्यक्ति अपनी चहारदीवारी कराई। इसी किनारे से पिछले कई सालों से नाली के जरिए पानी की निकासी हो रही थी। चाहरदीवारी करते समय उसने पानी बंद कर दिया। पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर कीचड़ फैला हुआ है। ग्रामीण मनोज, दीपक, शेखर, रामू, विनीत, संजय आदि ने कहा कि हल्का लेखपाल ने सड़क के दूसरे तरफ नक्शे में नाली बताते हुए जेसीबी से खोदाई करा दी। लेकिन पूरी नाली नहीं निकलवाकर कुछ दूरी की ही खोदाई कराई। ऐसे में दोनों तरफ की नाली नहीं होने से सड़क पर कीचड़ फैला हुआ है। एक व्यक्ति को लाभ देने के लिए लेखपाल ने खोदाई कराई। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि लेखपाल को जेसीबी से खोदाई करने का अधिकार कैसे मिल गया। ग्रामीणों ने लेखपाल पर मिलीभगत करने खोदाई करने का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे हुई चाहरदीवारी को लेखपाल अवैध बता रहा है। मगर, अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की। नोटिस देने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ दिया। ऐेसे में गांव की पानी निकासी बड़ी समस्या बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन::
नाली निकलवाने का काम ब्लॉक का होता है। पानी निकासी नहीं होने और अवैध निर्माण की जांच कराई जाएगी।
....रितु रानी, एसडीएम सदर, बिजनौर
