{"_id":"697d05013498c7dd1c0a037e","slug":"traders-expressed-hope-for-a-cut-in-bank-loan-interest-rates-bijnor-news-c-27-1-bij1027-171183-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: व्यापारियों ने जताई बैंक ऋण की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: व्यापारियों ने जताई बैंक ऋण की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। आम बजट से किसान, गृहणियों के अलावा व्यापारी भी उम्मीद लगाए हुए हैं। व्यापारी इस बार के आम बजट से बैंक ऋण की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद जता रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि बैंक समान रूप से ब्याज दर नहीं लगाते, जिससे उन पर बोझ बढ़ रहा है। व्यापारियों की टोल टैक्स फ्री करने, व्यापारी पेंशन देने, दुर्घटना बीमा को स्वास्थ्य बीमा में बदलने सहित अन्य मांग हैं।
एकसमान हो बैंक का ब्याज : मनोज कुच्छल
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज कुच्छल ने बताया कि व्यापारी के बैंक में जमा पैसे पर तीन से चार प्रतिशत ब्याज मिलता है। वहीं अगर, व्यापारी को पैसा जमा करने में देरी हो जाए तो 18 प्रतिशत ब्याज देना होता है। इससे एकसमान किया जाए।
दुर्घटना की जगह हो स्वास्थ्य बीमा : बीएस राजपूत
व्यापारी बीएस राजपूत ने कहा कि बैंक ऋण की ब्याज दर में कटौती की जाए। इसके अलावा वर्तमान में व्यापारियों को दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। इसके स्थान पर व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा में बदला जाए। बजट में व्यापारियों के लिए इन चीजों का विशेष ध्यान रखा जाए।
व्यापारियों को दी जाए पेंशन : अनिल गंभीर
व्यापारी अनिल गंभीर का कहना है कि बजट में व्यापारियों के लिए पेंशन का ध्यान रखा जाए। बजट के नाम पर व्यापारियों के लिए कुछ खास नहीं होता है। उम्मीद है कि इस बार के बजट में व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखा जाए।
बजट में टोल टैक्स फ्री किया जाए : सचिन राजपूत
व्यापारी सचिन राजपूत ने बताया कि लोग वाहन खरीदते समय ही रोड टैक्स, जीएसटी देते हैं। इसके बावजूद भी टोल टैक्स लिया जाता है। बजट में टोल टैक्स फ्री किया जाए। इससे व्यापारियों सहित आम लोगों को लाभ मिलेगा। लोग अपनी पूरी पूंजी जोड़ने के बाद वाहन खरीदते हैं। इसके बाद भी उन्हें टैक्स देना पड़ रहा है।
Trending Videos
एकसमान हो बैंक का ब्याज : मनोज कुच्छल
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज कुच्छल ने बताया कि व्यापारी के बैंक में जमा पैसे पर तीन से चार प्रतिशत ब्याज मिलता है। वहीं अगर, व्यापारी को पैसा जमा करने में देरी हो जाए तो 18 प्रतिशत ब्याज देना होता है। इससे एकसमान किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना की जगह हो स्वास्थ्य बीमा : बीएस राजपूत
व्यापारी बीएस राजपूत ने कहा कि बैंक ऋण की ब्याज दर में कटौती की जाए। इसके अलावा वर्तमान में व्यापारियों को दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। इसके स्थान पर व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा में बदला जाए। बजट में व्यापारियों के लिए इन चीजों का विशेष ध्यान रखा जाए।
व्यापारियों को दी जाए पेंशन : अनिल गंभीर
व्यापारी अनिल गंभीर का कहना है कि बजट में व्यापारियों के लिए पेंशन का ध्यान रखा जाए। बजट के नाम पर व्यापारियों के लिए कुछ खास नहीं होता है। उम्मीद है कि इस बार के बजट में व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखा जाए।
बजट में टोल टैक्स फ्री किया जाए : सचिन राजपूत
व्यापारी सचिन राजपूत ने बताया कि लोग वाहन खरीदते समय ही रोड टैक्स, जीएसटी देते हैं। इसके बावजूद भी टोल टैक्स लिया जाता है। बजट में टोल टैक्स फ्री किया जाए। इससे व्यापारियों सहित आम लोगों को लाभ मिलेगा। लोग अपनी पूरी पूंजी जोड़ने के बाद वाहन खरीदते हैं। इसके बाद भी उन्हें टैक्स देना पड़ रहा है।
