{"_id":"697e4f200bec8a70500dc8d8","slug":"two-friends-died-in-an-accident-one-seriously-injured-bijnor-news-c-27-1-smrt1007-171273-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: दो दोस्तों की हादसे में मौत, एक गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: दो दोस्तों की हादसे में मौत, एक गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्दौर/झालू। बिजनौर मुरादाबाद मार्ग पर गोलबाग के पास किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार बलराम (20) निवासी गंगदासपुर और अंकित कुमार (20) निवासी धोमनपुर की मौत हो गई जबकि इनका तीसरा साथी सोनू गंभीर रुप से घायल है। बलराम दोनों दोस्तों के साथ बहन की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहा था।
शुक्रवार की सुबह गंगदासपुर निवासी करतार का बेटा बलराम, दोस्त अंकित कुमार पुत्र अशोक कुमार और सोनू के साथ रिश्तेदारी में बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला। शुक्रवार की शाम आठ बजे कार्ड बांटकर जब तीनों दोस्त गोलबाग के पास पहुंचे तो किसी वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। बलराम और अंकित कुमार की मौत हो गई, जबकि सोनू (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि बलराम दिल्ली मैट्रो में काम करता था। दस दिन पहले वह नौकरी छोड़कर घर आ गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों युवकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आठ फरवरी को होनी है बलराम की बहन की शादी
गोलबाग के पास दो दोस्तों की मौत की सूचना का पता चलने पर भाजपा वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। उन्होंने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर उचित सहायता दिलाने के भरोसे दिया। बलराम अपने तीन भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। वहीं गांव धोमनपुर निवासी अंकित कुमार दो बहनों व तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक बलराम की बहन की शादी आठ फरवरी को होनी है। अब घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी, बलराम की मौत से खुशियां भी मातम में बदल गईं।
Trending Videos
शुक्रवार की सुबह गंगदासपुर निवासी करतार का बेटा बलराम, दोस्त अंकित कुमार पुत्र अशोक कुमार और सोनू के साथ रिश्तेदारी में बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला। शुक्रवार की शाम आठ बजे कार्ड बांटकर जब तीनों दोस्त गोलबाग के पास पहुंचे तो किसी वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। बलराम और अंकित कुमार की मौत हो गई, जबकि सोनू (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि बलराम दिल्ली मैट्रो में काम करता था। दस दिन पहले वह नौकरी छोड़कर घर आ गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों युवकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आठ फरवरी को होनी है बलराम की बहन की शादी
गोलबाग के पास दो दोस्तों की मौत की सूचना का पता चलने पर भाजपा वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। उन्होंने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर उचित सहायता दिलाने के भरोसे दिया। बलराम अपने तीन भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। वहीं गांव धोमनपुर निवासी अंकित कुमार दो बहनों व तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक बलराम की बहन की शादी आठ फरवरी को होनी है। अब घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी, बलराम की मौत से खुशियां भी मातम में बदल गईं।
