{"_id":"5bd5cbd6bdec22693d121256","slug":"31540738006-budaun-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"बारह घंटे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की बुखार से मौत, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारह घंटे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की बुखार से मौत, मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बरेली
Updated Sun, 28 Oct 2018 08:16 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर

महज 12 घंटे के अंदर बुखार से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। इनमें दो जुड़वां बहनों ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ा। एक बच्चे की बरेली के प्राइवेट अस्पताल में मौत हुई है। तीनों बच्चों को दो दिन पहले बुखार आया था। एक ही परिवार में तीन बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा है, वहीं कस्बे के लोगों में बुखार को लेकर दहशत है।
कस्बे के वार्ड संख्या दो निवासी कल्लू साहू और चंद्रपाल भाई हैं। शुक्रवार को कल्लू के पांच वर्षीय पुत्र दानवीर और चंद्रपाल की जुड़वां बेटियां चार वर्षीय ज्योति व जूली को बुखार आया। तीनों को बदायूं इलाज को ले जाया गया। दानवीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दोनों जुडवां बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दानवीर की हालत खराब होने पर शनिवार को बरेली भेज दिया गया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात करीब आठ बजे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग उसका शव लेकर देर रात को घर आ गए।
इधर, जिला अस्पताल में भर्ती जुडवां बहन ज्योति और जूली ने रविवार सुबह करीब सात बजे दम तोड़ दिया। करीब 12 घंटों के अंदर एक ही परिवार में तीन मासूम बच्चों की मौत से घर वालों में कोहराम मच गया। बुखार से एक ही परिवार में तीन बच्चों की मौत की खबर सुनकर कस्बे के बहुत से लोग उनके घर पहुंच गए। तीन बच्चों को कस्बे में ही स्थित धोबीघाट में अंतिम संस्कार किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
कस्बे के वार्ड संख्या दो निवासी कल्लू साहू और चंद्रपाल भाई हैं। शुक्रवार को कल्लू के पांच वर्षीय पुत्र दानवीर और चंद्रपाल की जुड़वां बेटियां चार वर्षीय ज्योति व जूली को बुखार आया। तीनों को बदायूं इलाज को ले जाया गया। दानवीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दोनों जुडवां बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दानवीर की हालत खराब होने पर शनिवार को बरेली भेज दिया गया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात करीब आठ बजे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग उसका शव लेकर देर रात को घर आ गए।
इधर, जिला अस्पताल में भर्ती जुडवां बहन ज्योति और जूली ने रविवार सुबह करीब सात बजे दम तोड़ दिया। करीब 12 घंटों के अंदर एक ही परिवार में तीन मासूम बच्चों की मौत से घर वालों में कोहराम मच गया। बुखार से एक ही परिवार में तीन बच्चों की मौत की खबर सुनकर कस्बे के बहुत से लोग उनके घर पहुंच गए। तीन बच्चों को कस्बे में ही स्थित धोबीघाट में अंतिम संस्कार किया गया।