{"_id":"68cb1a354f0cb862ba0661e0","slug":"farmers-upset-over-power-cuts-demand-to-connect-guldia-feeder-to-dataganj-badaun-news-c-123-1-sbly1001-147203-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बिजली कटाैती से किसान परेशान, गुलड़िया फीडर को दातागंज से जोड़ने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बिजली कटाैती से किसान परेशान, गुलड़िया फीडर को दातागंज से जोड़ने की मांग
विज्ञापन

विज्ञापन
बदायूं। कृषि विभाग के सभागार में बुधवार को किसान दिवस मनाया गया। इसमें किसानों ने गुलड़िया फीडर को दातागंज से जोड़ने की मांग की। इसके अलावा अधिकारियों ने किसानों से फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने की अपील की।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री चिरंजीव सिंह ने गुलड़िया गांव में बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड द्वितीय ने कहा कि गुलड़िया को दातागंज फीडर से जोड़ने की कार्रवाई जारी है।
उझानी ब्लॉक के अध्यक्ष देवराज सिंह यादव ने डीएपी की समस्या रखी। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया की जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है। आलू की बोवाई के लिए डीएपी समय से पहले उपलब्ध करा दी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के पदाधिकारी देवराज सिंह ने उझानी मंडी समिति के इफ्को सेंटर वाले गेट को खुलवाने की मांग की। मंडी बदायूं के प्रतिनिधि ने जल्द से जल्द गेट खुलवाने का आश्वासन दिया। वहीं, बारिश के बाद अब किसानों ने पशुओं के गला घोटू, मुहें पक्का, खुरपका के टीकाकरण की समस्या रखी।
डिप्टी सीवीओ डाॅ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घर-घर जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। बैठक में बैंक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग आदि से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
मिनी किट के लिए करें बुकिंग
उपनिदेशक कृषि मनोज कुमार ने किसानों को फाॅर्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। अपील की कि सभी किसान फाॅर्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें। कहा कि वर्तमान में कृषि विभाग में रबी सीजन में बोने के लिए तिलहन, सरसों व दलहन, मटर, मसूर एवं चना के मिनी किट चाहते हैं तो अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र Agridarshan.up.gov.in पर बुकिंग करा सकते हैं। चयन होने के बाद ही मिनीकिट राजकीय कृषि बीज भण्डार से प्राप्त कर सकेंगे।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री चिरंजीव सिंह ने गुलड़िया गांव में बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड द्वितीय ने कहा कि गुलड़िया को दातागंज फीडर से जोड़ने की कार्रवाई जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उझानी ब्लॉक के अध्यक्ष देवराज सिंह यादव ने डीएपी की समस्या रखी। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया की जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है। आलू की बोवाई के लिए डीएपी समय से पहले उपलब्ध करा दी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के पदाधिकारी देवराज सिंह ने उझानी मंडी समिति के इफ्को सेंटर वाले गेट को खुलवाने की मांग की। मंडी बदायूं के प्रतिनिधि ने जल्द से जल्द गेट खुलवाने का आश्वासन दिया। वहीं, बारिश के बाद अब किसानों ने पशुओं के गला घोटू, मुहें पक्का, खुरपका के टीकाकरण की समस्या रखी।
डिप्टी सीवीओ डाॅ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घर-घर जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। बैठक में बैंक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग आदि से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
मिनी किट के लिए करें बुकिंग
उपनिदेशक कृषि मनोज कुमार ने किसानों को फाॅर्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। अपील की कि सभी किसान फाॅर्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें। कहा कि वर्तमान में कृषि विभाग में रबी सीजन में बोने के लिए तिलहन, सरसों व दलहन, मटर, मसूर एवं चना के मिनी किट चाहते हैं तो अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र Agridarshan.up.gov.in पर बुकिंग करा सकते हैं। चयन होने के बाद ही मिनीकिट राजकीय कृषि बीज भण्डार से प्राप्त कर सकेंगे।