{"_id":"68cb18ac01d6f879d6070e75","slug":"two-brothers-clash-over-a-wife-firing-creates-chaos-badaun-news-c-123-1-bdn1010-147202-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पत्नी के लिए भिड़े दो भाई, फायरिंग से अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पत्नी के लिए भिड़े दो भाई, फायरिंग से अफरा-तफरी
विज्ञापन

विज्ञापन
दातागंज। पांच भाइयों में एक की शादी हुई है। पत्नी के लिए इनमें से दो भाई आपस में भिड़ गए। जिसकी भाई की शादी हुई है, उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और तमंचा भी बरामद कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव उरैना निवासी नन्हें पांच भाई हैं। पांचों भाइयों में केवल नन्हें की ही शादी हुई है। बाकी सब कुंवारे हैं। बताते हैं कि बुधवार की सुबह उसकी पत्नी को लेकर दूसरे भाई अहलकार से कोई बात हो गई। इस पर दोनों भाइयों ने एक दूसरे को ललकारा। जमकर गाली-गलौज हुई। नन्हें ने घर के बाहर आकर फायरिंग शुरू कर दी। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। किसी ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर दिया। कुछ देर में ही पुलिस आ गई। नन्हें को भागने तक का मौका नहीं मिला। पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। उससे तमंचा भी बरामद कर लिया और थाने ले गए, जहां उससे पूछताछ जारी है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
- गांव उरैना निवासी फायरिंग करने के अभियुक्त नन्हें के पास तमंचा मिला है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। उसे जेल भेज दिया गया है। - केके तिवासी, सीओ दातागंज।

थाना क्षेत्र के गांव उरैना निवासी नन्हें पांच भाई हैं। पांचों भाइयों में केवल नन्हें की ही शादी हुई है। बाकी सब कुंवारे हैं। बताते हैं कि बुधवार की सुबह उसकी पत्नी को लेकर दूसरे भाई अहलकार से कोई बात हो गई। इस पर दोनों भाइयों ने एक दूसरे को ललकारा। जमकर गाली-गलौज हुई। नन्हें ने घर के बाहर आकर फायरिंग शुरू कर दी। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। किसी ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर दिया। कुछ देर में ही पुलिस आ गई। नन्हें को भागने तक का मौका नहीं मिला। पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। उससे तमंचा भी बरामद कर लिया और थाने ले गए, जहां उससे पूछताछ जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- गांव उरैना निवासी फायरिंग करने के अभियुक्त नन्हें के पास तमंचा मिला है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। उसे जेल भेज दिया गया है। - केके तिवासी, सीओ दातागंज।