{"_id":"6947058cd9886cc5a40626f3","slug":"a-charge-sheet-has-been-filed-against-the-four-accused-who-filled-a-water-bottle-with-urine-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153201-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पानी की बोतल में पेशाब भरने वाले चारों आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पानी की बोतल में पेशाब भरने वाले चारों आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। उसहैत क्षेत्र के चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतलों में पेशाब भरने के मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। अब मामला कोर्ट में चलेगा। पुलिस की पैरवी के चलते नाबालिग आरोपियों को जल्द ही सजा हो सकती है।
उसहैत थाना क्षेत्र के चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतलों में पेशाब भरकर बैग में रखने के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर नोटिस पर जमानत दे दी थी। वहीं उनके अभिभावकों को जेल भेज दिया था। विवेचक ने घटना से संबंधित सभी साक्ष्य संकलित करते हुए चारों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ अब कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
ऐसे खुला था मामला
22 नवंबर को एक अभिभावक ने थाना उसहैत में लिखित तहरीर दी कि स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने शिकायत की है कि उनकी बोतलों से दुर्गंध आ रही है। जांच करने पर पता चला कि गैर समुदाय के तीन-चार छात्रों ने बोतलों में पेशाब भरकर छात्राओं के बैग में रख दी थी। यह बात सामने आते ही स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों में खलबली मच गई थी। छात्राओं के अभिभावकों ने तुरंत स्कूल पहुंचकर कड़ा विरोध जताया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद स्कूल परिसर में भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
अभिभावकों के साथ संगठनों ने जताया था विरोध
घटना के बाद करणी सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई सामाजिक संगठनों ने आक्रोश जताया था। संगठनों ने आरोपियों को सख्त सजा देने, स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और छात्राओं की अस्मिता से जुड़े मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
विवेचना समाप्त करते हुए चारों ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। कोर्ट में पैरवी की जा रही है। कोर्ट के निर्णय के बाद ही आरोपियों को सजा मिल सकेगी। -अजय पाल सिंह, इंस्पेक्टर व विवेचक
Trending Videos
उसहैत थाना क्षेत्र के चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतलों में पेशाब भरकर बैग में रखने के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर नोटिस पर जमानत दे दी थी। वहीं उनके अभिभावकों को जेल भेज दिया था। विवेचक ने घटना से संबंधित सभी साक्ष्य संकलित करते हुए चारों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ अब कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे खुला था मामला
22 नवंबर को एक अभिभावक ने थाना उसहैत में लिखित तहरीर दी कि स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने शिकायत की है कि उनकी बोतलों से दुर्गंध आ रही है। जांच करने पर पता चला कि गैर समुदाय के तीन-चार छात्रों ने बोतलों में पेशाब भरकर छात्राओं के बैग में रख दी थी। यह बात सामने आते ही स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों में खलबली मच गई थी। छात्राओं के अभिभावकों ने तुरंत स्कूल पहुंचकर कड़ा विरोध जताया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद स्कूल परिसर में भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
अभिभावकों के साथ संगठनों ने जताया था विरोध
घटना के बाद करणी सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई सामाजिक संगठनों ने आक्रोश जताया था। संगठनों ने आरोपियों को सख्त सजा देने, स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और छात्राओं की अस्मिता से जुड़े मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
विवेचना समाप्त करते हुए चारों ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। कोर्ट में पैरवी की जा रही है। कोर्ट के निर्णय के बाद ही आरोपियों को सजा मिल सकेगी। -अजय पाल सिंह, इंस्पेक्टर व विवेचक
