{"_id":"697d02e6a99b85d8ec06ef1b","slug":"a-control-room-has-been-set-up-at-gic-and-the-examination-centers-will-be-monitored-via-cctv-badaun-news-c-123-1-bdn1037-156134-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जीआईसी में बना कंट्रोल रूम, परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जीआईसी में बना कंट्रोल रूम, परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से होगी निगरानी
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) परिसर में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम से जिले भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरों के माध्यम से सीधी निगरानी की जाएगी।
कंट्रोल रूम में उच्च गुणवत्ता के मॉनिटर, रिकॉर्डिंग सिस्टम और इंटरनेट आधारित तकनीक की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी परीक्षा केंद्र की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जा सके। परीक्षा के दौरान नकल, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत संबंधित केंद्र व्यवस्थापक व उड़नदस्ते को सूचना दी जाएगी, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक लालजी यादव ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल का मुख्य उद्देश्य परीक्षा की शुचिता बनाए रखना और छात्रों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसी कैमरे सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित कर्मचारी एवं अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो परीक्षा अवधि के दौरान लगातार ड्यूटी पर रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जिला प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से नकल पर प्रभावी अंकुश लगेगा और परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगी।
Trending Videos
कंट्रोल रूम में उच्च गुणवत्ता के मॉनिटर, रिकॉर्डिंग सिस्टम और इंटरनेट आधारित तकनीक की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी परीक्षा केंद्र की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जा सके। परीक्षा के दौरान नकल, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत संबंधित केंद्र व्यवस्थापक व उड़नदस्ते को सूचना दी जाएगी, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक लालजी यादव ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल का मुख्य उद्देश्य परीक्षा की शुचिता बनाए रखना और छात्रों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसी कैमरे सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित कर्मचारी एवं अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो परीक्षा अवधि के दौरान लगातार ड्यूटी पर रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जिला प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से नकल पर प्रभावी अंकुश लगेगा और परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगी।
