{"_id":"6944667edb3f61cf830fb936","slug":"a-farmer-was-stabbed-to-death-with-a-knife-and-his-body-was-dumped-outside-his-house-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153072-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: चाकू से गोदकर किसान की हत्या, शव घर के बाहर फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: चाकू से गोदकर किसान की हत्या, शव घर के बाहर फेंका
विज्ञापन
अलापुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके परिवारीजन। स्रोत- ग्र
विज्ञापन
जगत (बदायूं)। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव सुंदरनगर दारानगर में 35 वर्षीय युवक का शव घर के बाहर पाकड़ के पेड़ के नीचे खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक की पहचान मोनू पुत्र रामपाल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में भी हड़कंप मच गया। मोनू खेती-किसानी करता था। अभी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
मृतक के पिता रामपाल सिंह ने जमीन के विवाद के चलते परिवार के ही पांच लोगों पर चाकू से गोदकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि मोनू का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था, उसके बाद वह घर से चला गया था।
परिजनों के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे मोनू के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकल गया। काफी देर तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन कर जानकारी ली। मोनू ने बताया कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा। इसके बाद परिवार के लोग सो गए।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे जब परिजन उठे और घर के बाहर निकले तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। घर के बाहर मोनू की बाइक पड़ी थी। उसके पास ही पाकड़ के पेड़ के नीचे मोनू का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। शरीर पर चाकू से गोदने के कई निशान बताए जा रहे हैं। यह देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग और गांव वाले मौके पर एकत्र हो गए।
सूचना मिलते ही अलापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद क्षेत्राधिकारी केके तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
मृतक के पिता रामपाल सिंह ने बताया कि परिवार के कुछ लोगों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उनके बेटे मोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और शव घर के बाहर फेंक दिया गया। उन्होंने परिवार के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद आरोप लगाए हैं।
एसएसपी ने दिया जांच का भरोसा
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
मृतक के पिता रामपाल सिंह ने जमीन के विवाद के चलते परिवार के ही पांच लोगों पर चाकू से गोदकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि मोनू का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था, उसके बाद वह घर से चला गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे मोनू के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकल गया। काफी देर तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन कर जानकारी ली। मोनू ने बताया कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा। इसके बाद परिवार के लोग सो गए।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे जब परिजन उठे और घर के बाहर निकले तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। घर के बाहर मोनू की बाइक पड़ी थी। उसके पास ही पाकड़ के पेड़ के नीचे मोनू का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। शरीर पर चाकू से गोदने के कई निशान बताए जा रहे हैं। यह देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग और गांव वाले मौके पर एकत्र हो गए।
सूचना मिलते ही अलापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद क्षेत्राधिकारी केके तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
मृतक के पिता रामपाल सिंह ने बताया कि परिवार के कुछ लोगों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उनके बेटे मोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और शव घर के बाहर फेंक दिया गया। उन्होंने परिवार के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद आरोप लगाए हैं।
एसएसपी ने दिया जांच का भरोसा
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

अलापुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके परिवारीजन। स्रोत- ग्र
