{"_id":"6945b1d198e230b5c50b629d","slug":"the-operator-was-preparing-the-igrs-resolution-report-and-uploaded-an-inappropriate-photo-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153189-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: ऑपरेटर लगा रहा था आईजीआरएस निस्तारण की रिपार्ट, अपलोड किया अशोभनीय फोटो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: ऑपरेटर लगा रहा था आईजीआरएस निस्तारण की रिपार्ट, अपलोड किया अशोभनीय फोटो
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। बिल्सी नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार को तहसीलदार पोर्टल पर कंप्यूटर ऑपरेटर फर्जी आख्या लगा रहा था। इसी दौरान उसने जांच आख्या की जगह अश्लील फोटो अपलोड कर दिया। पोर्टल पर फोटो देखने के बाद जिला मुख्यालय से लेकर शासन तक हड़कंप मच गया। अधिकाकियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फोटो को हटवाया। इसके बाद मामले को तहसील प्रशासन दबाने में लग गया।
बिल्सी नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत में बताया था कि उसके मकान को अवैध करार देकर कुछ लोग बुल्डोजर चलवाना चाहते हैं। उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए तहसील प्रशासन से जांच कराके न्याय की गुहार लगाई थी। इसी मामले में शुक्रवार को तहसीलदार बिल्सी के पोर्टल से आईजीआरएस का निस्तारण होना था।
कंप्यूटर ऑपरेटर इसी मामले की आख्या लगा रहा था। भूल से उसने पोर्टल पर अश्लील फोटो अपलोड कर दिया। फोटो लोड होने के कुछ ही देर बाद शासन स्तर से जिला मुख्यालय पर फोन घनघनाने लगे। यह देख जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन को नसीहत दे डाली और फोटो को हटवाकर मामले को दबाने में लग गए। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत का निस्तारण चेक किया तो फोटो देखकर दंग रह गया। उसके बाद मामला पूरे जिले में फैल गया। हालांकि अब पोर्टल से फोटो हटवा दिया गया है।
मामला संज्ञान में आने के बाद फोटो हटवा दिया गया है। तहसीलदार के पोर्टल से फोटो कैसे अपलोड हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। जांच आख्या लगाते समय अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ होते हैं। खुद बोलकर आख्या लगवाने का काम किया जाता है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।- प्रेमपाल सिंह, एसडीएम, बिल्सी
Trending Videos
बिल्सी नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत में बताया था कि उसके मकान को अवैध करार देकर कुछ लोग बुल्डोजर चलवाना चाहते हैं। उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए तहसील प्रशासन से जांच कराके न्याय की गुहार लगाई थी। इसी मामले में शुक्रवार को तहसीलदार बिल्सी के पोर्टल से आईजीआरएस का निस्तारण होना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंप्यूटर ऑपरेटर इसी मामले की आख्या लगा रहा था। भूल से उसने पोर्टल पर अश्लील फोटो अपलोड कर दिया। फोटो लोड होने के कुछ ही देर बाद शासन स्तर से जिला मुख्यालय पर फोन घनघनाने लगे। यह देख जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन को नसीहत दे डाली और फोटो को हटवाकर मामले को दबाने में लग गए। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत का निस्तारण चेक किया तो फोटो देखकर दंग रह गया। उसके बाद मामला पूरे जिले में फैल गया। हालांकि अब पोर्टल से फोटो हटवा दिया गया है।
मामला संज्ञान में आने के बाद फोटो हटवा दिया गया है। तहसीलदार के पोर्टल से फोटो कैसे अपलोड हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। जांच आख्या लगाते समय अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ होते हैं। खुद बोलकर आख्या लगवाने का काम किया जाता है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।- प्रेमपाल सिंह, एसडीएम, बिल्सी
