{"_id":"697d090679df2528fc0bc69e","slug":"a-junior-engineer-of-the-electricity-department-was-arrested-for-accepting-a-bribe-of-rs-20000-badaun-news-c-123-1-sbly1018-156126-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 20 हजार रुपये की रिश्वत लेता विद्युत निगम का जेई गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 20 हजार रुपये की रिश्वत लेता विद्युत निगम का जेई गिरफ्तार
विज्ञापन
रिश्वत लेने का आरोपी जेई प्रदीप भारती।
- फोटो : पुलिस की पाठशाला में मौजूद सीओ, शिक्षक व छात्राएं।
विज्ञापन
बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र करौलिया में तैनात विद्युत निगम के अवर अभियंता प्रदीप बाबू भारती को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते बरेली एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे पकड़कर सिविल लाइंस थाने ले गई, जहां पूछताछ व कार्रवाई टीम कर रही है।
क्षेत्र के गांव करौलिया निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी माताजी के नाम नलकूप (ट्यूबवेल) का कनेक्शन कराया है, जिसका एस्टीमेट बनाने के लिए अवर अभियंता (जेई) प्रदीप बाबू भारती से बात की। पहले तो वह आजकल करते-करते मामले को टालते रहे, जब बहुत जोर दिया तो कहा कि 50 हजार रुपये देने होंगे तभी एस्टीमेट बन सकेगा। जद्दोजहद के बाद सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ।
सौदा तय होने के बाद उन्होंने बरेली जाकर एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल की देखरेख में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता ने टीम को बताया कि शुक्रवार को 12 बजे जेई ने उनको रुपये लेकर बुलाया है, जिस पर टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई।
दोपहर करीब 12:10 बजे, जैसे ही आरोपी जेई ने ग्राम रसूलपुर बिलहरी स्थित बिजली बिल बकाया जमा कैंप में शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी मूल रूप से शाहजहांपुर का निवासी है। वह वर्तमान में बरेली में मकान बनाकर रह रहा है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया है।
Trending Videos
क्षेत्र के गांव करौलिया निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी माताजी के नाम नलकूप (ट्यूबवेल) का कनेक्शन कराया है, जिसका एस्टीमेट बनाने के लिए अवर अभियंता (जेई) प्रदीप बाबू भारती से बात की। पहले तो वह आजकल करते-करते मामले को टालते रहे, जब बहुत जोर दिया तो कहा कि 50 हजार रुपये देने होंगे तभी एस्टीमेट बन सकेगा। जद्दोजहद के बाद सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौदा तय होने के बाद उन्होंने बरेली जाकर एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल की देखरेख में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता ने टीम को बताया कि शुक्रवार को 12 बजे जेई ने उनको रुपये लेकर बुलाया है, जिस पर टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई।
दोपहर करीब 12:10 बजे, जैसे ही आरोपी जेई ने ग्राम रसूलपुर बिलहरी स्थित बिजली बिल बकाया जमा कैंप में शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी मूल रूप से शाहजहांपुर का निवासी है। वह वर्तमान में बरेली में मकान बनाकर रह रहा है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया है।
