{"_id":"69727a463a529db7d50efa09","slug":"a-large-library-will-be-built-in-dataganj-at-a-cost-of-rs-148-crore-badaun-news-c-123-1-sbly1001-155595-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: दातागंज में 1.48 करोड़ की लागत से बनेगी वृहद लाइब्रेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: दातागंज में 1.48 करोड़ की लागत से बनेगी वृहद लाइब्रेरी
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। दातागंज क्षेत्र में 1.48 करोड़ रुपये की लागत से एक वृहद लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित लाइब्रेरी के निर्माण को लेकर निर्धारित स्थल पर पेड़ों का कटान शुरू कर दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।
एसडीएम ने बताया कि लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें, सामान्य अध्ययन, साहित्य, विज्ञान, तकनीकी शिक्षा और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान मिल सकेगा। लाइब्रेरी के निर्माण के बाद दातागंज और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह लाइब्रेरी एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित होगी। इसके साथ ही आम पाठकों के लिए भी अध्ययन और ज्ञानवर्धन का बेहतर अवसर मिलेगा। कार्यदायी संस्था के अनुसार मई 2025 में इसको बनाने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन पेड़ों का कटान न होने से काम शुरू नहीं हो सका था। अब पेड़ों के कटान की अनुमति मिल चुकी है। इस संबंध में एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अगस्त 2026 तक इसको पूरा करना है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि समय अवधि के अंदर कार्य को पूरा किया जाए।
Trending Videos
एसडीएम ने बताया कि लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें, सामान्य अध्ययन, साहित्य, विज्ञान, तकनीकी शिक्षा और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान मिल सकेगा। लाइब्रेरी के निर्माण के बाद दातागंज और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह लाइब्रेरी एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित होगी। इसके साथ ही आम पाठकों के लिए भी अध्ययन और ज्ञानवर्धन का बेहतर अवसर मिलेगा। कार्यदायी संस्था के अनुसार मई 2025 में इसको बनाने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन पेड़ों का कटान न होने से काम शुरू नहीं हो सका था। अब पेड़ों के कटान की अनुमति मिल चुकी है। इस संबंध में एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अगस्त 2026 तक इसको पूरा करना है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि समय अवधि के अंदर कार्य को पूरा किया जाए।
