{"_id":"694465afbf925cd97202414c","slug":"a-woman-was-sexually-exploited-after-being-lured-with-the-promise-of-marriage-a-report-has-been-filed-against-five-people-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153134-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, पांच लोगों पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, पांच लोगों पर रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
बिसौली। क्षेत्र के एक गांव की एक 23 वर्षीय युवती ने प्रेम संबंध के दौरान शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ बृहस्पतिवार रात रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि पिछले करीब चार वर्षों से उसके प्रेम संबंध कैसर अली निवासी ग्राम बगरैन थाना वजीरगंज से थे। आरोप है कि कैसर अली ने उससे शादी का वादा कर कई बार यौन शोषण किया। इसी दौरान मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो भी बना लिया।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विवाह के लिए दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करता रहा। बाद में उसे जानकारी मिली कि कैसर अली ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली है। विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे भूल जाने को कहा।
तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी के बहनोई, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा पीड़िता पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों कैसर अली, वसीम मलिक, आरिफ मलिक, शालिम व कल्लू के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह को सौंपी गई है। संवाद
Trending Videos
पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि पिछले करीब चार वर्षों से उसके प्रेम संबंध कैसर अली निवासी ग्राम बगरैन थाना वजीरगंज से थे। आरोप है कि कैसर अली ने उससे शादी का वादा कर कई बार यौन शोषण किया। इसी दौरान मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो भी बना लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विवाह के लिए दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करता रहा। बाद में उसे जानकारी मिली कि कैसर अली ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली है। विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे भूल जाने को कहा।
तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी के बहनोई, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा पीड़िता पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों कैसर अली, वसीम मलिक, आरिफ मलिक, शालिम व कल्लू के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह को सौंपी गई है। संवाद
