Budaun News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार; तमंचा और कार बरामद
बदायूं के उझानी क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर किया था। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
विस्तार
बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक कारतूस के साथ बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कठेरिया ने बताया कि शनिवार रात लगभग 11:40 बजे चौकी कछला प्रभारी उप निरीक्षक कपिल कुमार पुलिस बल के साथ कछला-वितरोई मोड़ से मुजरिया रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बिना नंबर प्लेट की कार खड़ी दिखाई दी। जब पुलिस टीम वाहन की जांच के लिए आगे बढ़ी तो कार सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
संभल का रहने वाला है आरोपी
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम सिरसी, थाना हजरतनगर गढ़ी, जनपद संभल के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दो दिसंबर को थाना उझानी क्षेत्र में उसका कंटेनर खराब हो गया था, जिसे वहीं छोड़कर चला गया था और उसी को देखने के लिए वह मौके पर आया था। पुलिस द्वारा उक्त कंटेनर को पूर्व में ही लावारिस में दाखिल कर चौकी कछला पर खड़ा कराया जा चुका था।
घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना उझानी पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
संबंधित वीडियो
