UP: महाराष्ट्र की बैंक से नकदी-जेवर चोरी करने का एक आरोपी बदायूं में गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये का सोना बरामद
महाराष्ट्र के सांगली स्थित बैंक में हुई करोड़ों रुपये की चोरी की घटना के तार बदायूं जिले से जुड़े निकले। महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस ने ककराला निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। उससे 1.5 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
विस्तार
महाराष्ट्र के सांगली स्थित बैंक से सोने-चांदी के आभूषणों समेत करोड़ों रुपये की चोरी करने के एक आरोपी को बदायूं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिले की अलापुर थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बदायूं के एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 1.168 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है।
एसएसपी ने बताया कि महाराष्ट्र के जनपद सांगली के आटपाड़ी क्षेत्र में सात जनवरी की रात बैंक कार्यालय की खिड़की काटकर निजी लॉकर में रखे गए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना आटपाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना के तार बदायूं से जुड़े पाए गए। बदायूं पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
रात में घेराबंदी कर दबोचा गया आरोपी
पुलिस टीम ने रविवार की रात गांव गभियाई से ईकरी जाने वाले मार्ग पर राजकीय इंटर कॉलेज के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम राहुल शर्मा बताया। वह अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला का निवासी है। आरोपी के कब्जे से सोने के दो बिस्किट (कुल वजन 1.168 किलोग्राम) बरामद किए गए। इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई गई।
आरोपी ने दिल्ली से खरीदी थी स्कॉर्पियो कार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी। दिल्ली से सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदकर वह साथियों के साथ महाराष्ट्र के जनपद सांगली पहुंचा, जहां किराए पर कमरा लिया गया। सात जनवरी की रात बैंक में घुसकर लगभग 30 किलो चांदी, 5.5 से 6 किलो सोना और करीब 4.5 लाख रुपये नकद चोरी किए गए थे। आरोपी ने हिस्से में आए सोने के आभूषणों को पिघलाकर बिस्किट बनवाया गया था, जिसे वह बेचने की फिराक में घूम रहा था।
ट्रांजिट रिमांड पर भेजने की तैयारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
