{"_id":"696dd62cfef0e7fa0d04f8f1","slug":"wild-animal-killed-six-sheep-and-15-were-injured-in-budaun-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जंगली जानवर ने बाड़े में घुसकर छह भेड़ों को मार डाला... 15 घायल; ग्रामीणों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जंगली जानवर ने बाड़े में घुसकर छह भेड़ों को मार डाला... 15 घायल; ग्रामीणों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव वितरोई में रविवार रात जंगली जानवर ने दहशत फैला दी। जंगली जानवर ने बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया, जिससे छह भेड़ें मर गईं। 15 घायल हुई हैं।
बाड़े में घायल भेड़ को देखते पशुपालक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव वितरोई में रविवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली जानवर भेड़ों के बाड़े में घुस आया। जंगली जानवर ने हमला कर छह भेड़ों को मार डाला। 15 भेड़ों को घायल कर दिया। सभी भेड़ें घर के पास बने बाड़े में बंधी हुई थीं। आवाज होने पर पशुपालक सचिन जागे।
Trending Videos
सचिन ने बताया कि जब उन्होंने बाड़े में जाकर देखा तो खून से लथपथ भेड़ें तड़प रही थीं। जंगली जानवर भेड़ों पर हमला कर रहा था। इस पर सचिन ने शोर मचाया। पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। शोर मचाने पर जंगली जानवर खेतों की तरफ भाग गया। सचिन के मुताबिक अंधेरा होने के कारण वह जंगली जानवर को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाए। ग्रामीणों में तेंदुआ या भेड़िया होने की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल भेड़ों को बाड़े से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जंगली जानवर को नहीं पकड़ा गया तो भविष्य में जनहानि का खतरा भी हो सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से क्षेत्र में तत्काल गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगवाने व जंगली जानवर को पकड़वाने की मांग की है। साथ ही पीड़ित पशुपालक को हुई क्षति के एवज में मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग उठाई गई है।
