{"_id":"696d3ec29ea6712d32086c23","slug":"the-market-is-buzzing-as-soon-as-the-wedding-season-begins-badaun-news-c-123-1-sbly1018-155246-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सहालग लगते ही बाजार गुलजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सहालग लगते ही बाजार गुलजार
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:42 AM IST
विज्ञापन
सहसवान में सजा हुआ मैरिज हॉल। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। मकर संक्रांति के दिन से शुभ कार्यों का योग शुरू हो जाता है। खरमास उतरने के बाद से ही बाजार में रौनक लौट आई। ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर ज्वेलरी, कपड़ा आदि के कारोबार में उछाल आने लगा है। सहालग शुरू होते ही बाजार में रौनक बढ़ गई है। कपड़े से लेकर ज्वेलरी एवं अन्य सामग्री की बिक्री तेज हो गई है। ग्राहकों की भीड़ से बाजार गुलजार हैं।
जनवरी और फरवरी में विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। 18, 21, 23, 25 और 28 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। 2, 5, 8, 9 और 10 फरवरी को भी बड़ा सहालग हैं। खासकर 8, 9 और 10 फरवरी को जिले में बड़ी संख्या में शादियों का अनुमान है। अधिकांश बड़े गेस्ट हाउस और मैरिज पैलेस छह माह पहले ही फरवरी की इन तारीखों के लिए बुक हो चुके हैं। बर्तन कारोबार में भी उछाल आ गया है। शादी-ब्याह के कारोबार से जुड़े सभी छोटे-बड़े व्यवसायियों के यहां ग्राहकों का तांता लग रहा है। इस सीजन में जिले में चार हजार से अधिक शादियां होनी हैं। लगन के दिनों में ऐसा कोई मुहूर्त नहीं जिस दिन दो-तीन सौ से कम शादियां हों।
सराफा : हल्के आभूषणों की मांग
शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है। सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी जोरों पर है। हार, कंगन, चूड़ियां, अंगूठियां, मंगलसूत्र और पायल की मांग तेजी से बढ़ी है। सराफा कारोबारी सचित वैश्य का कहना है कि इस समय सबसे ज्यादा मांग डिजाइनर और हल्के वजन के आभूषणों की है। लोग भारी गहनों की बजाय ऐसे आभूषण पसंद कर रहे हैं जिन्हें शादी के बाद भी रोजमर्रा में पहना जा सके। शादी के सीजन से पहले ही सर्राफा बाजार में जबरदस्त रौनक है। इस समय हल्के वजन के आभूषणों की मांग सबसे ज्यादा है। कई ग्राहकों ने अपने पसंदीदा डिजाइन के मंगलसूत्र पहले से ही बुक करा लिए हैं। अब वे खरीदारी करना शुरू कर रहे हैं।
-- --
आरामदायक कपड़ों की है मांग
कपड़ा बाजार में इन दिनों त्योहारों जैसा माहौल है। दूल्हा-दुल्हन के परिधानों के साथ-साथ रिश्तेदारों के लिए भी खरीदारी हो रही है। डिजाइनर लहंगे और साड़ियां, शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न परिधान, बच्चों के ट्रेंडिंग कपड़े और बुजुर्गों के लिए पारंपरिक परिधान खूब बिक रहे हैं। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि इस बार लोग फैशन के साथ-साथ आरामदायक कपड़ों को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। हल्के कपड़े, पेस्टल शेड्स और कस्टम डिजाइन वाले परिधानों की मांग बढ़ी है।
गेस्ट हाउस-मैरिज हॉल फुल
शादी समारोहों के लिए जिले के अधिकांश बड़े गेस्ट हाउस, होटल और मैरिज हॉल पहले से ही बुक हो चुके हैं। होटल और मैरिज पैलेस संचालकों का कहना है कि फरवरी में शादियों की संख्या अधिक होने के कारण बुकिंग का दबाव लगातार बना हुआ है। कई बड़े गेस्ट हाउस तो फरवरी के पहले पखवाड़े तक पूरी तरह पैक हैं। कई लोगों को समारोह की तारीख आगे-पीछे करनी पड़ रही है या फिर छोटे गेस्ट हाउस और ग्रामीण क्षेत्रों के मैरिज गार्डन में आयोजन का विकल्प अपनाना पड़ रहा है।
फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स में भी तेजी
शादी सीजन के चलते फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रॉकरी और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। नए घर की शुरुआत के लिए लोग बेड, सोफा, डाइनिंग टेबल, अलमारी और किचन से जुड़े सामान की खरीदारी कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और किचन के सामान की मांग बढ़ी है। गिफ्ट आइटम और सजावटी सामान की दुकानों पर भी खासी भीड़ नजर आ रही है।
Trending Videos
जनवरी और फरवरी में विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। 18, 21, 23, 25 और 28 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। 2, 5, 8, 9 और 10 फरवरी को भी बड़ा सहालग हैं। खासकर 8, 9 और 10 फरवरी को जिले में बड़ी संख्या में शादियों का अनुमान है। अधिकांश बड़े गेस्ट हाउस और मैरिज पैलेस छह माह पहले ही फरवरी की इन तारीखों के लिए बुक हो चुके हैं। बर्तन कारोबार में भी उछाल आ गया है। शादी-ब्याह के कारोबार से जुड़े सभी छोटे-बड़े व्यवसायियों के यहां ग्राहकों का तांता लग रहा है। इस सीजन में जिले में चार हजार से अधिक शादियां होनी हैं। लगन के दिनों में ऐसा कोई मुहूर्त नहीं जिस दिन दो-तीन सौ से कम शादियां हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
सराफा : हल्के आभूषणों की मांग
शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है। सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी जोरों पर है। हार, कंगन, चूड़ियां, अंगूठियां, मंगलसूत्र और पायल की मांग तेजी से बढ़ी है। सराफा कारोबारी सचित वैश्य का कहना है कि इस समय सबसे ज्यादा मांग डिजाइनर और हल्के वजन के आभूषणों की है। लोग भारी गहनों की बजाय ऐसे आभूषण पसंद कर रहे हैं जिन्हें शादी के बाद भी रोजमर्रा में पहना जा सके। शादी के सीजन से पहले ही सर्राफा बाजार में जबरदस्त रौनक है। इस समय हल्के वजन के आभूषणों की मांग सबसे ज्यादा है। कई ग्राहकों ने अपने पसंदीदा डिजाइन के मंगलसूत्र पहले से ही बुक करा लिए हैं। अब वे खरीदारी करना शुरू कर रहे हैं।
आरामदायक कपड़ों की है मांग
कपड़ा बाजार में इन दिनों त्योहारों जैसा माहौल है। दूल्हा-दुल्हन के परिधानों के साथ-साथ रिश्तेदारों के लिए भी खरीदारी हो रही है। डिजाइनर लहंगे और साड़ियां, शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न परिधान, बच्चों के ट्रेंडिंग कपड़े और बुजुर्गों के लिए पारंपरिक परिधान खूब बिक रहे हैं। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि इस बार लोग फैशन के साथ-साथ आरामदायक कपड़ों को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। हल्के कपड़े, पेस्टल शेड्स और कस्टम डिजाइन वाले परिधानों की मांग बढ़ी है।
गेस्ट हाउस-मैरिज हॉल फुल
शादी समारोहों के लिए जिले के अधिकांश बड़े गेस्ट हाउस, होटल और मैरिज हॉल पहले से ही बुक हो चुके हैं। होटल और मैरिज पैलेस संचालकों का कहना है कि फरवरी में शादियों की संख्या अधिक होने के कारण बुकिंग का दबाव लगातार बना हुआ है। कई बड़े गेस्ट हाउस तो फरवरी के पहले पखवाड़े तक पूरी तरह पैक हैं। कई लोगों को समारोह की तारीख आगे-पीछे करनी पड़ रही है या फिर छोटे गेस्ट हाउस और ग्रामीण क्षेत्रों के मैरिज गार्डन में आयोजन का विकल्प अपनाना पड़ रहा है।
फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स में भी तेजी
शादी सीजन के चलते फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रॉकरी और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। नए घर की शुरुआत के लिए लोग बेड, सोफा, डाइनिंग टेबल, अलमारी और किचन से जुड़े सामान की खरीदारी कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और किचन के सामान की मांग बढ़ी है। गिफ्ट आइटम और सजावटी सामान की दुकानों पर भी खासी भीड़ नजर आ रही है।

सहसवान में सजा हुआ मैरिज हॉल। संवाद

सहसवान में सजा हुआ मैरिज हॉल। संवाद
