{"_id":"694462b5a05cd1df4501227c","slug":"allegations-of-irregularities-in-ecce-educator-recruitment-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153068-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में धांधली का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में धांधली का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। बेसिक शिक्षा विभाग में ईसीसीई एजुकेटर (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों ने गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र सौंपकर भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं और रैंडम लिस्ट को निरस्त कर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया कराने की मांग की है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि बदायूं जिले में ईसीसीई एजुकेटर पदों के लिए सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। नियमों के अनुसार यह भर्ती पूर्ण रूप से मेरिट के आधार पर होनी थी, लेकिन जिले में रैंडम लिस्ट का हवाला देते हुए चुपचाप कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों को फोन कॉल के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन के लिए लखनऊ बुलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया से संबंधित कोई भी लिखित सूचना न तो विभागीय वेबसाइट पर जारी की गई है और न ही किसी अन्य माध्यम से सार्वजनिक की गई है।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि रैंडम लिस्ट के आधार पर यदि दस्तावेज सत्यापन कराया गया तो उच्च मेरिट वाले कई योग्य अभ्यर्थी इससे वंचित रह जाएंगे, जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के कई अन्य जनपदों में रैंडम लिस्ट की प्रक्रिया को पहले ही निरस्त किया जा चुका है, ऐसे में बदायूं जिले में इसे लागू किया जाना संदेह पैदा करता है।
शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रैंडम लिस्ट को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और सभी पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कराकर मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी हो सके। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी शिकायत भेजी गई है। शिकायत करने वाले अभ्यर्थियों में शिखा सिंह, अनुराधा, साक्षी पाल, नवकांत, विकास शर्मा, शारदा देवी, ममता गौतम और राखी सिंह समेत अन्य शामिल हैं।
अभ्यर्थियों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त कथित अनियमितताओं को दूर करने और योग्य अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की मांग की है।
ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में जिले से अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है। रैंडम लिस्ट जारी होने के बाद चयनित लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। - वीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसए
Trending Videos
अभ्यर्थियों का कहना है कि बदायूं जिले में ईसीसीई एजुकेटर पदों के लिए सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। नियमों के अनुसार यह भर्ती पूर्ण रूप से मेरिट के आधार पर होनी थी, लेकिन जिले में रैंडम लिस्ट का हवाला देते हुए चुपचाप कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों को फोन कॉल के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन के लिए लखनऊ बुलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया से संबंधित कोई भी लिखित सूचना न तो विभागीय वेबसाइट पर जारी की गई है और न ही किसी अन्य माध्यम से सार्वजनिक की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यर्थियों का आरोप है कि रैंडम लिस्ट के आधार पर यदि दस्तावेज सत्यापन कराया गया तो उच्च मेरिट वाले कई योग्य अभ्यर्थी इससे वंचित रह जाएंगे, जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के कई अन्य जनपदों में रैंडम लिस्ट की प्रक्रिया को पहले ही निरस्त किया जा चुका है, ऐसे में बदायूं जिले में इसे लागू किया जाना संदेह पैदा करता है।
शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रैंडम लिस्ट को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और सभी पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कराकर मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी हो सके। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी शिकायत भेजी गई है। शिकायत करने वाले अभ्यर्थियों में शिखा सिंह, अनुराधा, साक्षी पाल, नवकांत, विकास शर्मा, शारदा देवी, ममता गौतम और राखी सिंह समेत अन्य शामिल हैं।
अभ्यर्थियों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त कथित अनियमितताओं को दूर करने और योग्य अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की मांग की है।
ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में जिले से अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है। रैंडम लिस्ट जारी होने के बाद चयनित लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। - वीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसए
