बदायूं। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की ओर से शुक्रवार को मालवीय आवास गृह पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैठक की। इसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर महासभा की ओर से रणनीति तैयार की गई।
मंडल अध्यक्ष मोर गुप्ता ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई से ही भला हो पाएगा। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की गई। साथ ही मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका का रुका हुआ मानदेय दिया जाए।
जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदेश स्तर पर संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है, जिसमें एक साथ पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रमुख मांगों के साथ ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। इस मौके पर निशा सक्सेना, शोभा वर्मा, खजाना देवी, कुमकुम रानी जौहरी, अर्चना सक्सेना, गीता सक्सेना आदि उपस्थित रहीं। संवाद