{"_id":"691a24d160df3a82b30bbb6b","slug":"animal-smugglers-killed-protected-animals-and-took-away-their-meat-badaun-news-c-123-1-sbly1018-151022-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: संरक्षित पशुओं का मारकर मांस ले गए पशु तस्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: संरक्षित पशुओं का मारकर मांस ले गए पशु तस्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
घटना स्थल पर जांच करती थाना पुलिस व मौजूद ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
वजीरगंज। संरक्षित पशुओं का मारकर तस्कर मांस ले गए। अवशेष खेत में ही छोड़ गए। रविवार दोपहर के समय ग्रामीणों ने जब अवशेष पड़े देखे तो रोष पनप गया। पुलिस काे सूचना दी, जिसपर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अवशेषाें को गड्ढे में डलवाया गया।
शनिवार की रात को थाना क्षेत्र के गांव गोठा में तालाब के पास वजीरगंज से गोवर्धन भतरी जाने वाली सड़क पर बाला जी मंदिर के पास गोतस्करों ने घटना को अंजाम दिया। संरक्षित पशुओं को कर मांस लेकर तस्कर चले गए और उसके अवशेषों को खेत में गड्ढे में दबा दिया गया। रविवार को लोग खेतों में काम करने गए तो उन्होंने खून व कुछ अवशेष देखे।
उन्होंने गांव के लोगों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। देखा तो बहुत सारे अवशेष मिले। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और ठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अवशेषों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। तस्करों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
शनिवार की रात को थाना क्षेत्र के गांव गोठा में तालाब के पास वजीरगंज से गोवर्धन भतरी जाने वाली सड़क पर बाला जी मंदिर के पास गोतस्करों ने घटना को अंजाम दिया। संरक्षित पशुओं को कर मांस लेकर तस्कर चले गए और उसके अवशेषों को खेत में गड्ढे में दबा दिया गया। रविवार को लोग खेतों में काम करने गए तो उन्होंने खून व कुछ अवशेष देखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने गांव के लोगों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। देखा तो बहुत सारे अवशेष मिले। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और ठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अवशेषों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। तस्करों की तलाश की जा रही है।