बदायूं में सनसनीखेज वारदात: साईं मंदिर के पुजारी की हत्या, चांदी के दो मुकुट लूट ले गए बदमाश
बदायूं में पुजारी की हत्या कर बदमाशों ने मंदिर में लूटपाट की। बदमाश चांदी के दो मुकुट लूट गए। घटना रविवार देर रात की है। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नवादा इलाके में साईं मंदिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाश मंदिर से चांदी के दो मुकुट भी ले गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुजारी की हत्या के बाद क्षेत्र में रोष फैल गया। हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर के रहने वाले मनोज शंखधार 15 साल से नवादा स्थित साईं मंदिर पर बतौर पुजारी के रूप में काम करते आ रहे थे। रविवार रात को वह मंदिर परिसर में ही बने कमरे में सो रहे थे। रात में किसी समय बदमाश मंदिर परिसर में घुस आए। उन्होंने पुजारी को बंधक बनाया और गला घोंटकर हत्या कर दी। बदमाश चांदी के दो मुकुट ले गए। दानपात्र से भी रुपये ले जाने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- UP News: शाहजहांपुर में एसटीएफ ने पकड़े पांच लुटेरे, मुठभेड़ में एक के सीने में आरपार हुई पुलिस की गोली
कमरे में पड़ा मिला शव
घटना की सोमवार सुबह तब हुई, जब सफाई कर्मी मंदिर में सफाई करने पहुंचा। उसने कमरे में पुजारी का शव पड़ा देखा। पुजारी के गले में कपड़ा कसा हुआ था। उनके पैर भी बांधे गए थे। सफाई कर्मी ने स्थानीय लोगों को सूचना दी। पुजारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर परिसर में गहनता से छानबीन की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच को टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबर