{"_id":"6947049d18ee06229900c32f","slug":"babita-yadav-secured-the-first-position-in-speech-poetry-and-essay-writing-badaun-news-c-123-1-sbly1006-153217-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: भाषण, काव्य और निबंध में बबीता यादव रहीं अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: भाषण, काव्य और निबंध में बबीता यादव रहीं अव्वल
विज्ञापन
बिल्सी डिग्री कालेज में हुई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भारत प्रतिभाओं का देश है और युवा वर्ग राष्ट्र को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच सुशासन के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में बबीता यादव ने प्रथम, संजना गोस्वामी और प्रदीप यादव ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा स्नेहा माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बबीता यादव और मंतशा अल्वी संयुक्त रूप से प्रथम, स्नेहा माहेश्वरी और संजना गोस्वामी संयुक्त रूप से द्वितीय, जबकि प्रिया दीक्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया।
वहीं निबंध प्रतियोगिता में बबीता यादव प्रथम, आरती शाक्य द्वितीय और गौरी तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर डॉ. शाहबुद्दीन अली खां, विशाल महर, अब्दुल रईस खां, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, सूरज पाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच सुशासन के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
काव्य पाठ प्रतियोगिता में बबीता यादव ने प्रथम, संजना गोस्वामी और प्रदीप यादव ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा स्नेहा माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बबीता यादव और मंतशा अल्वी संयुक्त रूप से प्रथम, स्नेहा माहेश्वरी और संजना गोस्वामी संयुक्त रूप से द्वितीय, जबकि प्रिया दीक्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया।
वहीं निबंध प्रतियोगिता में बबीता यादव प्रथम, आरती शाक्य द्वितीय और गौरी तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर डॉ. शाहबुद्दीन अली खां, विशाल महर, अब्दुल रईस खां, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, सूरज पाल आदि मौजूद रहे।
