Budaun News: गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
बदायूं के मुड़िया खेड़ा गांव निवासी युवक हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था। वह नौ दिसंबर को वहां से घर जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। शनिवार को उसका शव गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला।
विस्तार
बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र में मुड़िया खेड़ा गांव निवासी सोनू (20 वर्ष) का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस व परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि युवक हिमाचल प्रदेश में काम करता था और उसके गांव आने की सूचना परिजनों को नहीं थी। परिजनों ने घर में पहले से कुछ कलह होने की बात भी बताई है।
मृतक के भाई सुमित ने बताया कि सोनू उसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। नौ दिसंबर को वह घर आने की बात कहकर वहां से चला था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। उसकी तलाश हिमाचल में जा रही थी। साथ ही गांव में परिवार के लोग भी तलाश कर रहे थे।
शनिवार शाम गांव के लोग नदी के किनारे जानबर चराकर लौट रहे थे तो उनको पीपल के पेड़ पर शव लटका दिखाई दिया। सूचना परिवार के लोगों को दी गई। ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
पत्नी से आए दिन होता रहता था झगड़ा
मृतक के भाई ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इतना जरूर है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। दस दिसंबर से सोनू की परिवार के किसी भी व्यक्ति से बात ही नहीं हुई थी। अब पुलिस की जांच के बाद ही मौत का कारण सामने आ सकेगा।
सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि शव पेड़ पर फंदे से लटके होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण सामने आ सकेगा। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
