{"_id":"697d0613d7171d5ace08c66d","slug":"elderly-couple-and-their-family-attacked-report-filed-against-two-people-badaun-news-c-123-1-sbly1018-156152-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बुजुर्ग और उनके परिवार पर किया हमला, दो पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बुजुर्ग और उनके परिवार पर किया हमला, दो पर रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मौहजूदा गूजर में घर के सामने गाली-गलौज करने का विरोध करने पर एक बुजुर्ग और उनके पूरे परिवार को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।
पीड़ित जोगेंद्र ने बताया कि 24 जनवरी की शाम करीब सात बजे गांव के ही भूरे और शेर सिंह उनके दरवाजे पर खड़े होकर गाली देने लगे। जब जोगेंद्र के 60 वर्षीय पिता भगवान दास ने उन्हें मना किया, तो आरोपियों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई उसकी की मां जगवती और उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
मारपीट में बुजुर्ग भगवान दास को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज वर्तमान में अलीगढ़ में चल रहा है। पीड़ित जोगेंद्र ने बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज से अपना उपचार कराने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को इस मामले की विवेचना सौंपी गई है। आरोपी घटना के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। संवाद
Trending Videos
पीड़ित जोगेंद्र ने बताया कि 24 जनवरी की शाम करीब सात बजे गांव के ही भूरे और शेर सिंह उनके दरवाजे पर खड़े होकर गाली देने लगे। जब जोगेंद्र के 60 वर्षीय पिता भगवान दास ने उन्हें मना किया, तो आरोपियों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई उसकी की मां जगवती और उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट में बुजुर्ग भगवान दास को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज वर्तमान में अलीगढ़ में चल रहा है। पीड़ित जोगेंद्र ने बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज से अपना उपचार कराने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को इस मामले की विवेचना सौंपी गई है। आरोपी घटना के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। संवाद
