{"_id":"69430bb7792c673d5d0c98f0","slug":"four-colleges-in-the-district-will-not-be-able-to-become-examination-centers-a-ban-has-been-imposed-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152994-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जिले के चार कॉलेज नहीं बन सकेंगे केंद्र, लगाया प्रतिबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जिले के चार कॉलेज नहीं बन सकेंगे केंद्र, लगाया प्रतिबंध
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग लगातार काम कर रहा है। ऐसे में जिले के चार स्कूलों को बोर्ड परीक्षा के लिए डिबार घोषित किया गया है। इन स्कूलों को इस वर्ष परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई पूर्व में मिली शिकायतों, निरीक्षण रिपोर्ट और बोर्ड के दिशा-निर्देशों के आधार पर की गई है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिले में तैयारियां लगातार चल रहीं हैं। स्कूलों में कक्षाओं की साफ-सफाई, फर्नीचर की व्यवस्था, सीसी कैमरे, स्ट्रांग रूम और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन की मंशा है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
शिक्षा विभाग के अनुसार, बोर्ड की ओर से तय मानकों पर खरे न उतरने वाले कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने से रोका गया है। जिन स्कूलों में पूर्व में अव्यवस्थाएं पाई गईं थीं या जहां नियमों के उल्लंघन की आशंका थी, उन्हें डिबार की सूची में शामिल किया गया है। प्रशासन के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षक, उड़नदस्ते और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। वहीं, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
यह हैं कॉलेज डिबार
- एसकेबी आदर्श इंटर कॉलेज, लभारी
- आरएमडी इंटर कॉलेज, परवेज नगर
- दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, मचलई
- जीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज, ककराला
बोर्ड कार्यालय की ओर से डिबार स्कूलों की सूची जारी की गई है, इसके अनुसार जिले में चार कॉलेजों को डिबार की सूची में रखा गया है। इनको केंद्र नहीं बनाया जाएगा। -लालजी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूं
Trending Videos
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिले में तैयारियां लगातार चल रहीं हैं। स्कूलों में कक्षाओं की साफ-सफाई, फर्नीचर की व्यवस्था, सीसी कैमरे, स्ट्रांग रूम और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन की मंशा है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा विभाग के अनुसार, बोर्ड की ओर से तय मानकों पर खरे न उतरने वाले कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने से रोका गया है। जिन स्कूलों में पूर्व में अव्यवस्थाएं पाई गईं थीं या जहां नियमों के उल्लंघन की आशंका थी, उन्हें डिबार की सूची में शामिल किया गया है। प्रशासन के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षक, उड़नदस्ते और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। वहीं, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
यह हैं कॉलेज डिबार
- एसकेबी आदर्श इंटर कॉलेज, लभारी
- आरएमडी इंटर कॉलेज, परवेज नगर
- दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, मचलई
- जीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज, ककराला
बोर्ड कार्यालय की ओर से डिबार स्कूलों की सूची जारी की गई है, इसके अनुसार जिले में चार कॉलेजों को डिबार की सूची में रखा गया है। इनको केंद्र नहीं बनाया जाएगा। -लालजी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूं
