{"_id":"69439a5e8a8a636fe80e942a","slug":"girlfriend-arrived-at-her-lover-s-house-after-hearing-about-his-wedding-in-budaun-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: शादी की सूचना पर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका... किया हंगामा, दिल्ली ले जाने पर अड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: शादी की सूचना पर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका... किया हंगामा, दिल्ली ले जाने पर अड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:41 AM IST
सार
बदायूं जिले का रहने वाला युवक दिल्ली में विधवा के मकान में रहता है। उसके विधवा से प्रेम संबंध हो गए। इस बीच युवक अपने घर आ गया। प्रेमी की शादी होने की भनक मिलते ही विधवा उसके घर पहुंच गई और उसे अपने साथ दिल्ली ले जाने पर अड़ गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के उसहैत में प्रेमी की शादी होने की भनक लगते ही प्रेमिका उसके घर पहुंच गई और हंगामा कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले आई। प्रेमिका अपने प्रेमी को दिल्ली साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा है। वहीं आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि शिकायती पत्र मिलने पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम युवक दस साल से दिल्ली में कपड़ा फैक्टरी में काम कर रहा है। वह वहां एक विधवा के मकान में किराये पर रहता है। इस दौरान उसके विधवा महिला से प्रेम संबंध हो गए। उसके एक बेटा भी है। कुछ दिन पहले युवक अपने गांव जाने की बात कहकर चला आया। यहां परिवार के लोग उसकी शादी की तैयारी करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो समुदाय से जुड़ा है मामला
यह बात महिला को पता लगी तो बुधवार को वह प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी के शादी करने की बात सुनकर उसने हंगामा कर दिया। गांव में आसपास के तमाम लोग आ गए। किसी ने थाना पुलिस समेत हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को सूचना दे दी। मामला हिदू-मुस्लिम होने की वजह से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। दोनों को थाने ले आई।
पुलिस ने महिला से शिकायती पत्र देने को कहा तो उसने मना कर दिया। उसका कहना था कि वह कार्रवाई नहीं चाहती। वह तो उसे दिल्ली ले जाना चाहती है। उधर, आरोपी जाने को तैयार नहीं है। पुलिस ने महिला को वन स्टाप सेंटर भेजा है। वहीं आरोपी से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह का कहना है कि महिला ने शिकायती पत्र नहीं दिया है। हिंदू संगठनों ने भी कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है। ऐसे में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
