{"_id":"677fbcd1dd68cfca36012bc9","slug":"gram-vikas-adhikari-arrested-while-taking-bribe-of-ten-thousand-in-badaun-2025-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एक और घूसखोर: रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा ग्राम विकास अधिकारी, पूर्व प्रधान थी परेशान; कोर्ट भी दे चुका था आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक और घूसखोर: रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा ग्राम विकास अधिकारी, पूर्व प्रधान थी परेशान; कोर्ट भी दे चुका था आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, बदायूं
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 09 Jan 2025 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एंटी करप्शन की टीम ने एक ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। जो गांव की पूर्व प्रधान से प्राथमिक विद्यालय के पुराने भुगतान को कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर को बिसौली तहसील परिसर में ग्राम विकास अधिकारी विनीत सक्सेना को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सचिव ने गांव की पूर्व प्रधान लक्ष्मीदेवी से प्राथमिक विद्यालय के पुराने भुगतान को कराने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी।
विज्ञापन

Trending Videos
बिसौली तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसई की पूर्व प्रधान लक्ष्मी देवी ने अपने कार्यकाल के दौरान गांव के प्राथमिक विद्यालय में सीसी रोड का कार्य और कुछ अन्य कार्य कराए थे। इन कार्यों का दो लाख रुपये का भुगतान शेष बचा था। भुगतान ब्लॉक स्तर से होना था, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पूर्व प्रधान का भुगतान नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
परेशान होकर पूर्व प्रधान ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीडीओ और ग्राम विकास अधिकारी विनीत सक्सेना को भुगतान करने का आदेश दिए थे। इस पर 40 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया, लेकिन शेष 1.60 लाख रुपये का भुगतान फिर से लटका दिया। इस भुगतान को करने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी ने पूर्व प्रधान से 15 हजार की घूस मांगी थी।
इसकी शिकायत पूर्व प्रधान के पति ने बरेली जाकर एंटी करप्शन के अधिकारियों से की। बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन की टीम यहां पहुंच गई। पूर्व प्रधान लक्ष्मी देवी ने बिसौली तहसील परिसर में ग्राम विकास अधिकारी विनीत सक्सेना को दस हजार रुपये दिए। इसी बीच टीम ने रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर दिया। टीम उसे बिनावर थाने ले गई है। जहां ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।