{"_id":"6942972f4677c4f27600e3c9","slug":"kolhai-check-post-upgraded-to-police-outpost-in-budaun-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कोल्हाई चेक पोस्ट को मिला पुलिस चौकी का दर्जा, एसपी देहात ने किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कोल्हाई चेक पोस्ट को मिला पुलिस चौकी का दर्जा, एसपी देहात ने किया उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 17 Dec 2025 05:13 PM IST
सार
बदायूं जिले में एसपी ग्रामीण ने बुधवार को कोल्हाई पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन किया। चौकी प्रभारी के रूप में अनिल कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विज्ञापन
एसपी देहात ने किया कोल्हाई चौकी का उद्घाटन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं में एसपी ग्रामीण हृदेश कठेरिया ने बुधवार को मुजरिया थाना कार्यालय के जीर्णोद्धार व नवनिर्मित कोल्हाई पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता से पुलिस के सहयोग की अपील करते हुए बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।
Trending Videos
एसपी ग्रामीण ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के दृष्टिगत महिलाओं से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोल्हाई क्षेत्र में हाईवे किनारे पुलिस चौकी की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। चौकी पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी। चौकी प्रभारी के रूप में अनिल कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- School Closed: कोहरे और सर्दी के कारण आठवीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक छुट्टी, इस जिले में आदेश जारी
उद्घाटन अवसर पर क्षेत्राधिकारी सहसवान अशोक कुमार सिंह ने मुजरिया पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए और अधिक बेहतर पुलिसिंग अपनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल सिंह, ग्राम प्रधान विपिन मिश्रा, पप्पू शाक्य, श्यौराज सिंह एवं पुलिस के सहयोगी मौजूद रहे।
कोल्हाई चौकी की लंबे समय से थी आवश्यकता
मुजरिया थाना क्षेत्र का कोल्हाई इलाका हल्का नंबर एक के अंतर्गत आता है, जहां साप्ताहिक बाजार लगती है, जो दूर-दराज तक प्रसिद्ध है। कोल्हाई एवं आसपास के गांवों में होने वाली घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा दिल्ली हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यहां पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। चौकी से कोल्हाई, दरियापुर, समसपुर, हंसुआ नगला, मुड़सान, पटरचोहा, सेमरा बनबीरपुर, अफजलपुर छगनपुर, सराय मुड़िया खागी सहित दर्जन भर से अधिक ग्राम पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
