सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Bypass roads to be built in Dataganj and Bilsi in Bareilly

Budaun News: दातागंज और बिल्सी में बनेगा बाइपास, शासन से मिली मंजूरी; दोनों कस्बों में मिलेगी जाम से मुक्ति

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 03:27 PM IST
सार

बदायूं के दातागंज और बिल्सी में बाइपास रोड बनेगा, जिससे दोनों कस्बों में यातायात सुगम होने के साथ लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। दोनों कस्बों में बाइपास के निर्माण की योजना को शासन से स्वीकृति मिल गई है। 

विज्ञापन
Bypass roads to be built in Dataganj and Bilsi in Bareilly
दातागंज कस्बे में लगा जाम - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बदायूं के दातागंज में नौ किलोमीटर और बिल्सी में करीब सात किलोमीटर लंबा बाइपास बनेगा। दोनों कस्बों में नए बाइपास के निर्माण की योजना को शासन से स्वीकृति मिलने के साथ ही विकास की राह आसान हो गई है। इससे न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्रीय कारोबार को भी नई गति मिलेगी। बाइपास बनने से दातागंज कस्बे के भीतर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। सपा सांसद आदित्य यादव ने भी बिल्सी में बाइपास बनाने के लिए लोकसभा में मुद्दा उठाया था।

Trending Videos


वर्तमान में शाहजहांपुर, लखीमपुर, बरेली सहित अन्य जिलों की ओर जाने वाले भारी और हल्के वाहनों को कस्बे के संकरे मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। नौ किलोमीटर लंबे बाइपास के निर्माण के बाद बाहरी यातायात सीधे बाइपास से होकर गुजरेगा, जिससे कस्बेवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
वहीं बिल्सी कस्बे में प्रस्तावित 7 किलोमीटर लंबे बाइपास से दिल्ली मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। दिल्ली, संभल, गजरौला आदि शहरों की ओर जाने वाले वाहनों को अब कस्बे के भीतर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि बाइपास निर्माण से स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। भारी वाहनों के कस्बे से बाहर निकलने के बाद आंतरिक सड़कों पर आवागमन सुचारु होगा, जिससे बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी। इसके अलावा बाइपास के आसपास नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान, ढाबे, पेट्रोल पंप और गोदाम विकसित होने की संभावनाएं भी प्रबल होंगी।

बिल्सी और दातागंज विधायकों के प्रयास से मिली सफलता
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह व बिल्सी के भाजपा विधायक हरीश शाक्य इस काम के लिए लगातार प्रयासरत थे। दोनों विधायकों ने इसके लिए सीएम योगी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद अब दोनों कस्बों में बाइपास निर्माण की मंजूरी मिली है। बाइपास निर्माण को लेकर जल्द ही आगे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। भूमि अधिग्रहण, सर्वे और तकनीकी स्वीकृतियों के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। बाइपास बनने से न केवल जाम की समस्या दूर होगी, बल्कि जिले के इन दोनों प्रमुख कस्बों को विकास की नई रफ्तार भी मिलेगी।

गंगा एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज से निकलेगा दातागंज का बाइपास
दातागंज का बाइपास गंगा एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज से निकलेगा। करीब 9 किलोमीटर लंबा बाइपास कस्बे के बाहर से निकलेगा। इससे लखीमपुर, शाहजहांपुर आदि जिलों के जाने वाले वाहन आसानी से निकल सकेंगे। इसी तरह बिल्सी में बिजनौर मार्ग से सात किलोमीटर लंबा बाइपास बनेगा। 

डीएम अवनीश राय ने बताया कि बिल्सी व दातागंज में बाइपास निर्माण को मंजूरी मिलने की जानकारी हुई है। संबंधित विभागों से वार्ता कर इसके लिए जल्द ही आगे का काम शुरू कराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed