{"_id":"69429c97b5add9336c07e7b1","slug":"youth-lured-teenage-girl-away-took-her-to-a-secluded-place-and-misdeed-in-budaun-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, सुनसान जगह पर किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, सुनसान जगह पर किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 17 Dec 2025 05:36 PM IST
सार
बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र में एक युवक पर किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बीच आरोपी और किशोरी की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें किशोरी उसे अपना प्रेमी बता रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र में 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किशोरी के बयान भी पुलिस ने दर्ज कराए हैं। उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। अब कोर्ट में भी उसके बयान किए जाएंगे। इस बीच युवक और किशोरी की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह आरोपी युवक को अपना प्रेमी बता रही है।
Trending Videos
पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि क्षेत्र के गांव बीधानगला का रहने वाला दीपू, उनकी 15 साल की बेटी को बीते 15 दिसंबर को बहला-फुसलाकर ले गया। आरोप है कि सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह को किशोरी अपने घर पहुंची। परिजनों के पूछने उसने पूरी बात बताई। इसके बाद थाने जाकर शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'प्रेम करती हूं जेल नहीं जाने दूंगी', ऑडियो वायरल
किशोरी के पिता की तहरीर पर एक तरफ जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट की है। वहीं दूसरी ओर किशोरी ने प्रेमी को फोन कर उसको जेल न जाने देने की बात कही है। यह पूरी बात उसने फोन पर की, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किशोरी कह रही है कि वह प्यार करती है, जेल नहीं जाने देगी। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
