{"_id":"6943970b9dbad2f59b08edba","slug":"man-arrested-on-charges-of-forced-religious-conversion-of-girl-in-budaun-2025-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: चंडीगढ़ से लेकर आया युवती, धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: चंडीगढ़ से लेकर आया युवती, धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:25 AM IST
सार
बदायूं में चंडीगढ़ से युवती को लेकर आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर युवती को प्रेमजाल में फंसाने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। हिंदू संगठनों के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के सहसवान क्षेत्र के युवक ने चंडीगढ़ में नौकरी करते समय हिंदू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। दो दिन पहले वह उसे अपने साथ गांव ले आया। गांव के लोगों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लव जिहाद और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
सहसवान क्षेत्र के गांव बैरपुर-मानपुर निवासी नाजिम चंडीगढ़ में नौकरी करता था। वहां से हिंदू युवती को भगाकर ले आया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन आरोपी पर कार्रवाई नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों से मामले की भनक युवा प्रांत गोरक्षा प्रमुख व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी, जिस पर संजीव कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने आरोपी नाजिम के खिलाफ लव जिहाद और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच जारी है।
उसहैत: छात्रा से शोहदे करते थे छेड़खानी, रिपोर्ट दर्ज
उसहैत थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पड़ने वाली किशोरी कक्षा आठ की छात्रा के साथ स्कूल के ही गैर समुदाय के तीन नाबालिग छात्र रास्ते में छेड़खानी करते आ रहे थे। पीड़ित छात्रा ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
उसहैत थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पड़ने वाली किशोरी कक्षा आठ की छात्रा के साथ स्कूल के ही गैर समुदाय के तीन नाबालिग छात्र रास्ते में छेड़खानी करते आ रहे थे। पीड़ित छात्रा ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
