Budaun News: तगादा करने पर गला घोंटकर युवक की हत्या, पड़ोसी ने कमरे में छिपाई लाश, ऐसे खुला राज
बदायूं के फैजगंज थाना क्षेत्र में रुपयों का तगादा करने पर युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव पड़ोसी के घर से बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है।

विस्तार
बदायूं के फैजगंज थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर में शुक्रवार शाम 10 हजार रुपये का तगादा करने पर अवैध शराब बेचने वाले अपने ही घर में युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने युवक का शव घर के कमरे में छुपा दिया। शनिवार को युवक का भाई हत्यारोपी के घर पहुंचा। तलाशी लेने पर शव बरामद हो गया। सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

गांव भवानीपुर निवासी मजदूर धर्मेंद्र उर्फ बुद्धि (32 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश चार साल से संभल के चंदौसी क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी महादेव में किराये का मकान लेकर पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार शाम धर्मेंद्र अकेला गांव लौटा। वह अपने घर न जाकर पड़ोस के राजपाल के घर पहुंच गया। वह अवैध शराब बेचता है। धर्मेंद्र और राजपाल ने शराब पी। इस बीच धर्मेंद्र ने राजपाल से अपने 10 हजार रुपये का तगादा किया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिससे राजपाल आवेश में आ गया। उसने घर में रस्सी से धर्मेंद्र का गला घोंटकर हत्या कर दी। राजपाल ने हत्या करने के बाद धर्मेंद्र के शव को एक कमरे में छुपा दिया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर सड़क हादसा: चंद दिन भी नहीं टिकी नई कार खरीदने की खुशी, दोनों दोस्तों ने साथ ली आखिरी सांस
शनिवार सुबह धर्मेंद्र के बड़े भाई जुगेंद्र को उसके गांव में आने की जानकारी मिली। इस पर जुगेंद्र ने धर्मेंद्र की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। कुछ ग्रामीणों ने जुगेंद्र को बताया कि उसका भाई राजपाल के घर गया था। इसके चलते जुगेंद्र का राजपाल पर शक गहरा गया। वह राजपाल के घर पहुंचा। राजपाल ने पहले तो धर्मेंद्र के घर आने की बात नहीं कबूली। जुगेंद्र ने राजपाल से एक कमरे में बंद ताले को खोलने को कहा। काफी जिद के बाद जब राजपाल ने कमरे का ताला खोला तो उसके अंदर धर्मेंद्र का शव पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
धर्मेंद्र के चेहरे पर अंगोछा बंधा था। वह औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। पीठ व गले पर निशान थे। जुगेंद्र ने राजपाल से भाई को मारने की बात पूछी तो उसने बताया कि धर्मेंद्र के उस पर 10 हजार रुपये उधार के आ रहे थे। वह लगातार तगादा करता था। इसी बीच राजपाल ने मौके से भागने की भी कोशिश की, लेकिन जुगेंद्र व ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसओ रामेंद्र सिंह के बाद सीओ बिसौली घटनास्थल पर पहुंचे। जुगेंद्र ने हत्यारोपी राजपाल को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने जुगेंद्र की तहरीर पर आरोपी राजपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रेम विवाह के बाद छोड़ दिया था गांव
ग्रामीणों ने बताया कि धर्मेंद्र ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसके चलते वह पत्नी ममता व बच्चों के साथ चंदौसी में रहने लगा था। वहीं, परिजनों को आशंका है कि राजपाल गांव में अवैध तरीके से शराब बेचता है। धर्मेंद्र की हत्या वह अकेला नहीं कर सकता है। उसके साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं। धर्मेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।