{"_id":"69430b5eb4e86ff8000bfa1f","slug":"marriage-lawns-and-banquet-halls-are-operating-without-obtaining-the-necessary-permits-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153048-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बिना नक्शा पास कराए संचालित हो रहे मैरिज लॉन और बैंक्वेट हॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बिना नक्शा पास कराए संचालित हो रहे मैरिज लॉन और बैंक्वेट हॉल
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। शहर क्षेत्र में बिना मानचित्र (नक्शा) स्वीकृत कराए संचालित किए जा रहे मैरिज लॉन व बैंक्वेट हॉल प्रशासन के रडार पर आ गए हैं। शिकायतों और स्थलीय निरीक्षण के बाद यह तथ्य सामने आया है कि कई प्रतिष्ठान न केवल बिना भवन मानचित्र पास कराए संचालित हो रहे हैं, बल्कि उनके पास समुचित पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। इससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मैरिज लॉन और बैंक्वेट हॉल प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर वैध दस्तावेज, स्वीकृत नक्शा और पार्किंग व्यवस्था से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
इनको जारी किए गए हैं नोटिस
प्रबंधक पूनम बैंक्वेट हाल, प्रबंधक ग्रीन फील्ड, प्रबंधक पर्ल बैंक्वेट हाल, प्रबंधक आरफीन बैंक्वेट हाल, प्रबंधक गौरीशंकर सहस्त्रधाम बैंक्वेट हाल, प्रबंधक सिद्धिविनायक बैंक्वेट हाल, प्रबंधक राहुल पैलेस, प्रबंधक ममता लॉन, प्रबंधक शिवांश लॉन, प्रबंधक पवन बैंक्वेट हाल और प्रबंधक साईं लॉन।
बिना मानचित्र पास कराए व पार्किंग व्यवस्था न होने के बाद भी जो मैरिज लॉन व बैंक्वेट हॉल संचालित हो रहे हैं उनके प्रबंधकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को निर्धारित तिथि पर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। - सुरेश कुमार पाल, सिटी मजिस्ट्रेट
Trending Videos
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मैरिज लॉन और बैंक्वेट हॉल प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर वैध दस्तावेज, स्वीकृत नक्शा और पार्किंग व्यवस्था से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनको जारी किए गए हैं नोटिस
प्रबंधक पूनम बैंक्वेट हाल, प्रबंधक ग्रीन फील्ड, प्रबंधक पर्ल बैंक्वेट हाल, प्रबंधक आरफीन बैंक्वेट हाल, प्रबंधक गौरीशंकर सहस्त्रधाम बैंक्वेट हाल, प्रबंधक सिद्धिविनायक बैंक्वेट हाल, प्रबंधक राहुल पैलेस, प्रबंधक ममता लॉन, प्रबंधक शिवांश लॉन, प्रबंधक पवन बैंक्वेट हाल और प्रबंधक साईं लॉन।
बिना मानचित्र पास कराए व पार्किंग व्यवस्था न होने के बाद भी जो मैरिज लॉन व बैंक्वेट हॉल संचालित हो रहे हैं उनके प्रबंधकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को निर्धारित तिथि पर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। - सुरेश कुमार पाल, सिटी मजिस्ट्रेट
