सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Opportunity to correct names in the ASD list; new voters will be added until December 26.

Budaun News: एएसडी सूची में नाम सुधारने का मौका, 26 दिसंबर तक जुड़ेंगे नए मतदाता

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 18 Dec 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
Opportunity to correct names in the ASD list; new voters will be added until December 26.
विज्ञापन
बदायूं। अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत (एएसडी-एबसेंट, शिफ्टेड, डेड) सूची में शामिल मतदाताओं को एक बार फिर मतदाता सूची में नाम सही कराने का अवसर दिया गया है। ऐसे मतदाता 25 दिसंबर तक अपने-अपने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास आवश्यक फार्म जमा कराकर एएसडी सूची से नाम हटवा सकते हैं। वहीं, नए और युवा मतदाता 26 दिसंबर तक फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। फार्म-6 ऑनलाइन भरने के साथ-साथ बीएलओ के पास ऑफलाइन जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
Trending Videos

जिले में कुल 24,18,408 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 5,05,132 मतदाता एएसडी सूची में दर्ज हैं। एएसडी मतदाताओं की संख्या कम करने और मतदाता सूची को शुद्ध करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नोडल अधिकारियों के साथ बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर स्थानीय लोगों को एकत्र करेंगे और एएसडी सूची का सार्वजनिक रूप से वाचन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

यदि किसी मतदाता को सूची में नाम को लेकर आपत्ति है, तो वह तत्काल बीएलओ के पास निर्धारित फार्म जमा कर सुधार करा सकता है। एडीएम (एफआर) ने बताया कि इस संबंध में बीएलओ व राजनीतिक दलों के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के साथ बैठक हो चुकी है और सभी को एएसडी सूची उपलब्ध करा दी गई है। यदि किसी मतदाता का नाम एएसडी सूची में गलत तरीके से दर्ज हो गया है, तो वह इसे सही करा सकता है, ताकि अंतिम मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन हो सके।

एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरे करने वालों के नाम भी हो सकते हैं शामिल
नए मतदाताओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता फार्म-6 भरकर पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर फार्म भरा जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ के पास फार्म जमा करना होगा। आवेदन के साथ जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की प्रतियां संलग्न करनी होंगी। निर्धारित समयसीमा के भीतर फार्म-6 जमा करने पर नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा। प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से समय रहते आवेदन कर मतदाता सूची को सही और मजबूत बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed