{"_id":"693dabd564492c89a5089c49","slug":"out-of-4077-students-3255-appeared-for-the-navodaya-entrance-examination-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152726-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 4077 में से 3255 छात्र-छात्राओं ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 4077 में से 3255 छात्र-छात्राओं ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा
विज्ञापन
जीजीआईसी बिसौली में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। स्रोत कॉलेज
विज्ञापन
बदायूं। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को प्रवेश परीक्षा कराई गई। इसमें 4077 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, 3255 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। कुल 79.10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
जिले के विकासखंड आसफपुर के गांव सीकरी में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। इसमें मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली में पंजीकृत 517 के सापेक्ष 395 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। एनए इंटर कॉलेज बिल्सी में 572 के सापेक्ष 472, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं में 320 के सापेक्ष 254, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिसौली में 362 के सापेक्ष 326, मुन्नालाल इंटर कॉलेज वजीरगंज में 360 के सापेक्ष 318 परीक्षार्थी शामिल हुए।
इसी प्रकार पन्नालाल इंटर कॉलेज सहसवान में 274 के सापेक्ष 232, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं में 302 के सापेक्ष 233, राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूं में 318 के सापेक्ष 267, महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी में 311 के सापेक्ष 244, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं में 265 के सापेक्ष 143, सिंगलर मिशन कन्या इंटर कॉलेज बदायूं में 281 के सापेक्ष 203 व नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज बदायूं में 195 के सापेक्ष 138 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पूरी तरह आवासीय व सह-शिक्षा प्रणाली पर संचालित है। यहां कक्षा छह और नौ में प्रवेश लिया जाता है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
Trending Videos
जिले के विकासखंड आसफपुर के गांव सीकरी में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। इसमें मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली में पंजीकृत 517 के सापेक्ष 395 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। एनए इंटर कॉलेज बिल्सी में 572 के सापेक्ष 472, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं में 320 के सापेक्ष 254, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिसौली में 362 के सापेक्ष 326, मुन्नालाल इंटर कॉलेज वजीरगंज में 360 के सापेक्ष 318 परीक्षार्थी शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार पन्नालाल इंटर कॉलेज सहसवान में 274 के सापेक्ष 232, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं में 302 के सापेक्ष 233, राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूं में 318 के सापेक्ष 267, महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी में 311 के सापेक्ष 244, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं में 265 के सापेक्ष 143, सिंगलर मिशन कन्या इंटर कॉलेज बदायूं में 281 के सापेक्ष 203 व नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज बदायूं में 195 के सापेक्ष 138 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पूरी तरह आवासीय व सह-शिक्षा प्रणाली पर संचालित है। यहां कक्षा छह और नौ में प्रवेश लिया जाता है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

जीजीआईसी बिसौली में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। स्रोत कॉलेज
