{"_id":"697d09d834415323b409b724","slug":"overloaded-vehicles-are-plying-on-the-roads-increasing-the-risk-of-accidents-badaun-news-c-123-1-sbly1018-156118-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सड़कों को रौंद रहे ओवरलोड वाहन, हादसों का भी बढ़ा खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सड़कों को रौंद रहे ओवरलोड वाहन, हादसों का भी बढ़ा खतरा
विज्ञापन
पुलिस के सामने शहर के नवादा चौराहे से जाते ओवरलोड ट्रक व गन्नने से लदे ट्रैक्टश्र-ट्राली।संवाद
विज्ञापन
बदायूं। कार्रवाई के बाद भी जिले में ओवरलोड वाहन शहर से देहात तक सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें छलनी हो रहीं हैं। टूटी सड़कों ने लोगों का दर्द बढ़ा दिया है। शुक्रवार को पड़ताल की गई तो हाईवे से लेकर तमाम सड़कों पर ओवरलोड वाहन दौड़ते मिले। ज्यादातर ओवरलोड वाहन गन्ने और भूसे से लदे हैं।
अप्रैल 2025 से दिसंबर तक एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने कुल 390 छोटे-बड़े वाहनों के चालान किए। उन पर 84.88 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीम ने 14.61 लाख रुपये वसूल कर राजस्व जमा किया। इसमें ओवरलोड वाहनों की बात करें तो 172 वाहन ऐसे पकड़े गए जो 2558 टन अधिक भार ले जा रहे थे। इन वाहनों से एआरटीओ की प्रवर्तन टीम ने 40 लाख रुपये का राजस्व वसूला है। 76 वाहन अब तक जिले के विभिन्न थानों में खड़े जबकि अन्य वाहन संचालकों ने कोर्ट से रिलीज करा लिए हैं।
ओवरलोड गन्ना वाहन बिगाड़ रहे शहर की यातायात व्यवस्था
गन्ने का सीजन तो अब समाप्ति की ओर है, लेकिन पिछले तीन महीने से गन्ना भरे ओवरलोड वाहनों की दौड़ देखकर लोगों के दिल बैठे जा रहे थे। कई हादसे इन वाहनों की वजह से हुए। ट्रकों में ओवरलोड और अधिक ऊंचाई तक गन्ना भरा जाता है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालक भी पीछे नहीं रहते। शहर के प्रमुख चौराहों से इन ओवरलोड गन्ना वाहनों की इंट्री हो रही है। ये वाहन जाम का कारण भी बनते हैं। यातायात व्यवस्था बिगड़ने के बाद भी पुलिस विभाग बेपरवाह है। हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने इन वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए थे।
वाहनों में ले जा सकते हैं इतना सामान
10 टायर के ट्रक या अन्य वाहन में करीब 28 टन तक सामान ले जा सकते हैं। यह वजन ट्रक के साथ होना चाहिए। 12 टायर के वाहन में 37 टन सामान का परिवहन किया जा सकता है, लेकिन ये नियम कागजी है। वाहनों में क्षमता से अधिक माल का परिवहन किया जाता है। परिवहन विभाग ने अप्रैल से दिसंबर तक 172 ओवरलोड वाहनों पर चालान की कार्रवाई की है। जिन पर करीब 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। टोल प्लाजा की ओर से विभाग को सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसको लेकर नोटिस भी जारी किए गए हैं। ओवरलोड वाहनों का चालान और सीज करने की कार्रवाई में और भी तेजी लाई जाएगी।- हरिओम कुमार, एआरटीओ, प्रवर्तन व प्रशासन
Trending Videos
अप्रैल 2025 से दिसंबर तक एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने कुल 390 छोटे-बड़े वाहनों के चालान किए। उन पर 84.88 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीम ने 14.61 लाख रुपये वसूल कर राजस्व जमा किया। इसमें ओवरलोड वाहनों की बात करें तो 172 वाहन ऐसे पकड़े गए जो 2558 टन अधिक भार ले जा रहे थे। इन वाहनों से एआरटीओ की प्रवर्तन टीम ने 40 लाख रुपये का राजस्व वसूला है। 76 वाहन अब तक जिले के विभिन्न थानों में खड़े जबकि अन्य वाहन संचालकों ने कोर्ट से रिलीज करा लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओवरलोड गन्ना वाहन बिगाड़ रहे शहर की यातायात व्यवस्था
गन्ने का सीजन तो अब समाप्ति की ओर है, लेकिन पिछले तीन महीने से गन्ना भरे ओवरलोड वाहनों की दौड़ देखकर लोगों के दिल बैठे जा रहे थे। कई हादसे इन वाहनों की वजह से हुए। ट्रकों में ओवरलोड और अधिक ऊंचाई तक गन्ना भरा जाता है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालक भी पीछे नहीं रहते। शहर के प्रमुख चौराहों से इन ओवरलोड गन्ना वाहनों की इंट्री हो रही है। ये वाहन जाम का कारण भी बनते हैं। यातायात व्यवस्था बिगड़ने के बाद भी पुलिस विभाग बेपरवाह है। हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने इन वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए थे।
वाहनों में ले जा सकते हैं इतना सामान
10 टायर के ट्रक या अन्य वाहन में करीब 28 टन तक सामान ले जा सकते हैं। यह वजन ट्रक के साथ होना चाहिए। 12 टायर के वाहन में 37 टन सामान का परिवहन किया जा सकता है, लेकिन ये नियम कागजी है। वाहनों में क्षमता से अधिक माल का परिवहन किया जाता है। परिवहन विभाग ने अप्रैल से दिसंबर तक 172 ओवरलोड वाहनों पर चालान की कार्रवाई की है। जिन पर करीब 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। टोल प्लाजा की ओर से विभाग को सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसको लेकर नोटिस भी जारी किए गए हैं। ओवरलोड वाहनों का चालान और सीज करने की कार्रवाई में और भी तेजी लाई जाएगी।- हरिओम कुमार, एआरटीओ, प्रवर्तन व प्रशासन

पुलिस के सामने शहर के नवादा चौराहे से जाते ओवरलोड ट्रक व गन्नने से लदे ट्रैक्टश्र-ट्राली।संवाद

पुलिस के सामने शहर के नवादा चौराहे से जाते ओवरलोड ट्रक व गन्नने से लदे ट्रैक्टश्र-ट्राली।संवाद
