{"_id":"6944658b098280af6b0a8f29","slug":"pulses-have-become-cheaper-and-mustard-oil-prices-have-also-fallen-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152988-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: दालें हुईं सस्ती, सरसों के तेल के दाम भी गिरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: दालें हुईं सस्ती, सरसों के तेल के दाम भी गिरे
विज्ञापन
बड़े बाजार में दुकान पर रखीं दालें।संवाद
विज्ञापन
बदायूं। पिछले कुछ समय से महंगाई की आंच में तप रहीं दालों और खाद्य तेलों के दामों में गिरावट आई है। सर्दी के सीजन में नया स्टॉक आने से व्यापारियों ने कम दाम पर बिक्री शुरू कर दी है। इसका सीधा लाभ आमजन को हो रहा है।
सर्दी से पहले खाद्य पदार्थों के दाम काफी ज्यादा थे। सब्जी से लेकर दाल, सरसों का तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री महंगाई की आंच में झुलस रही थी। दाल और तेल पर महंगाई बढ़ने से मध्यमवर्गीय लोगों का बजट बिगड़ गया था। दिसंबर में दाम नीचे आए हैं। व्यापारियों के अनुसार, उत्पादन बढ़ने से दाम में गिरावट दर्ज की गई है।
पैकेट के साथ सरसों के खुले तेल पर 20 रुपये कम हुए हैं। खुला तेल पहले 180 रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा था, जबकि वर्तमान में 160 रुपये प्रति किलो आ गया है। किराना व्यापारी मोहित कुमार माहेश्वरी ने बताया कि उत्पादन बेहतर होने से दाल व खाद्य पदार्थों के दाम कम हुए हैं। खाद्य तेलों में भी गिरावट आने से रसोई का बजट सुधरने लगा है। इससे उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है।
दाल विक्रेता दुकानदार दीपांक रस्तोगी ने बताया कि पिछले महीने से दालों व खाद्य तेलों के दाम में गिरावट आई है। बीच में लोगों ने दालों की खरीद बंद कर दी थी, लेकिन अब सस्ती होने से बिक्री बढ़ने लगी है। उड़द की दाल नई आने से काफी सस्ती हो गई है। इसी तरह अन्य दालें व सरसों के तेल के दाम भी 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक कम हो गए हैं।
खाद्य सामग्री के दाम (प्रति किलो)
दाल पहले अब
अरहर 140 100-120
मसूर 140 120
चना 100 80
उड़द 140 100
सरसों का तेल 180 160
Trending Videos
सर्दी से पहले खाद्य पदार्थों के दाम काफी ज्यादा थे। सब्जी से लेकर दाल, सरसों का तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री महंगाई की आंच में झुलस रही थी। दाल और तेल पर महंगाई बढ़ने से मध्यमवर्गीय लोगों का बजट बिगड़ गया था। दिसंबर में दाम नीचे आए हैं। व्यापारियों के अनुसार, उत्पादन बढ़ने से दाम में गिरावट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैकेट के साथ सरसों के खुले तेल पर 20 रुपये कम हुए हैं। खुला तेल पहले 180 रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा था, जबकि वर्तमान में 160 रुपये प्रति किलो आ गया है। किराना व्यापारी मोहित कुमार माहेश्वरी ने बताया कि उत्पादन बेहतर होने से दाल व खाद्य पदार्थों के दाम कम हुए हैं। खाद्य तेलों में भी गिरावट आने से रसोई का बजट सुधरने लगा है। इससे उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है।
दाल विक्रेता दुकानदार दीपांक रस्तोगी ने बताया कि पिछले महीने से दालों व खाद्य तेलों के दाम में गिरावट आई है। बीच में लोगों ने दालों की खरीद बंद कर दी थी, लेकिन अब सस्ती होने से बिक्री बढ़ने लगी है। उड़द की दाल नई आने से काफी सस्ती हो गई है। इसी तरह अन्य दालें व सरसों के तेल के दाम भी 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक कम हो गए हैं।
खाद्य सामग्री के दाम (प्रति किलो)
दाल पहले अब
अरहर 140 100-120
मसूर 140 120
चना 100 80
उड़द 140 100
सरसों का तेल 180 160

बड़े बाजार में दुकान पर रखीं दालें।संवाद
