{"_id":"694703b7f61ce09bf406482b","slug":"revenue-of-280-lakh-was-collected-in-kheradas-and-40-thousand-in-pital-nagla-badaun-news-c-123-1-bdn1010-153242-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: खेड़ादास में 2.80 लाख तो पीतल नगला में 40 हजार राजस्व वसूला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: खेड़ादास में 2.80 लाख तो पीतल नगला में 40 हजार राजस्व वसूला
विज्ञापन
विज्ञापन
म्याऊं। विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के गांव पीतम नगला में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं की बिल संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत विशेष शिविर में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और योजना का लाभ उठाया।
शिविर में मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजे तक कुल 12 ओटीएस प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिल मौके पर ही जमा कराए। इससे निगम को 40 हजार रुपये से अधिक की राजस्व हासिल हुआ। शिविर में ब्याज व सरचार्ज में छूट का लाभ दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय रहते इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निस्तारण करा लें।
फैजगंज बेहटा। विद्युत उपकेंद्र के ग्राम खेड़ा दास में विद्युत विभाग का बिजली बिल राहत योजना शिविर में 40 लोगों से 2.80 लाख रुपये राजस्व जमा किया गया। 38 कनेक्शन काटे गए बकाया वसूली अभियान से गांव में उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की टीम में जेई संजीव कुमार, टीजी-टू बजरंगी लाल कुलवीर सिंह, वाहिद, सतीश, किशन वीर, कृष्ण कांत, धर्मवीर सिंह, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।
150 बकायेदारों ने कराया ओटीएस, 15.10 लाख जमा कराए
बिल्सी। नगर समेत बिल्सी ग्रामीण, जरावन, हथरा, नागरझूना, बनकोटा गांव में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शिविर लगा। शिविर में 150 बकायेदारों का ओटीएस में पंजीकरण कराया गया। साथ ही निगम ने करीब 15.10 लाख रुपये की बकाया धनराशि भी जमा कराई। एसडीओ जेपी सिंह राजपूत ने सभी शिविरों का औचक निरीक्षण किया। शिविर में जेई गजेंद्र पाल सिंह, उमाशंकर, रामस्वरुप, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सूरज पटेल, देवकी नंदन, कुंवरपाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
शिविर में मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजे तक कुल 12 ओटीएस प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिल मौके पर ही जमा कराए। इससे निगम को 40 हजार रुपये से अधिक की राजस्व हासिल हुआ। शिविर में ब्याज व सरचार्ज में छूट का लाभ दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय रहते इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निस्तारण करा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
फैजगंज बेहटा। विद्युत उपकेंद्र के ग्राम खेड़ा दास में विद्युत विभाग का बिजली बिल राहत योजना शिविर में 40 लोगों से 2.80 लाख रुपये राजस्व जमा किया गया। 38 कनेक्शन काटे गए बकाया वसूली अभियान से गांव में उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की टीम में जेई संजीव कुमार, टीजी-टू बजरंगी लाल कुलवीर सिंह, वाहिद, सतीश, किशन वीर, कृष्ण कांत, धर्मवीर सिंह, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।
150 बकायेदारों ने कराया ओटीएस, 15.10 लाख जमा कराए
बिल्सी। नगर समेत बिल्सी ग्रामीण, जरावन, हथरा, नागरझूना, बनकोटा गांव में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शिविर लगा। शिविर में 150 बकायेदारों का ओटीएस में पंजीकरण कराया गया। साथ ही निगम ने करीब 15.10 लाख रुपये की बकाया धनराशि भी जमा कराई। एसडीओ जेपी सिंह राजपूत ने सभी शिविरों का औचक निरीक्षण किया। शिविर में जेई गजेंद्र पाल सिंह, उमाशंकर, रामस्वरुप, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सूरज पटेल, देवकी नंदन, कुंवरपाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे। संवाद
