School Closed: यूपी के इस जिले में दो दिन बंद रहेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल, DM की घोषणा से छात्रों में खुशी
जिले में पिछले कई दिन से लगातार पड़ रहे घने कोहरे और सर्द हवा ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है। सुबह के समय सड़कों पर कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई।
विस्तार
यूपी के बदायूं जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीएम अवनीश राय के निर्देश पर बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं सभी बोर्डों से संचालित कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। बीएसए ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी और जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
इसी को देखते हुए सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और जूनियर स्तर के विद्यालयों को निर्धारित अवधि तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए घर पर ही सुरक्षित रखें और मौसम सामान्य होने तक अतिरिक्त सावधानी बरतें। जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
दिनभर छाया रहा कोहरा, सर्दी ने बढ़ाई परेशानी
जिले में पिछले कई दिन से लगातार पड़ रहे घने कोहरे और सर्द हवा ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है। सुबह के समय सड़कों पर कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। हालात ऐसे रहे कि वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। कई इलाकों में दृश्यता (विजिबिलिटी) कुछ ही मीटर तक सिमट गई।
दिन चढ़ने के साथ सूर्य की किरणें दिखाई तो दीं, लेकिन वे कोहरे और ठंडी हवा के आगे बेअसर साबित हुईं। पूरे दिन मौसम में ठंडक बनी रही, जिससे लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हुई। सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिला।
लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। घने कोहरे के चलते सुबह के समय रोजमर्रा के कामों में भी देरी हुई। बाजारों में भी सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा और देर से चहल-पहल शुरू हुई। ठंड और कोहरे की वजह से लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। दिनभर आसमान में धुंध छाई रही, जिससे वातावरण में नमी बनी रही और ठंड का एहसास और अधिक बढ़ गया।
अधिकतम तापमान में भी आई गिरावट
जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जबकि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 22 पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस का अंतर है।
